Home » विदेश » अमेरिका ने एक बार फिर हूती विद्रोहियों के हमले को किया नाकाम, यमन में मिसाइल की तबाह

अमेरिका ने एक बार फिर हूती विद्रोहियों के हमले को किया नाकाम, यमन में मिसाइल की तबाह

अमेरिका ने एक बार फिर हूती विद्रोहियों के हमले को नाकाम किया है और सतह से हवा में मार करने वाली एक मिसाइल को तबाह कर दिया। अमेरिकी सेना के यूएस सेंट्रल कमांड ने बयान जारी कर बताया कि 1 मार्च को खुद के बचाव में की गई कार्रवाई में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों की मिसाइल को निशाना बनाया गया। अमेरिकी सेना ने कहा कि हूती विद्रोहियों ने यमन में अपने प्रभाव वाले इलाके में लाल सागर में अमेरिकी एयरक्राफ्ट को निशाना बनाने के लिए सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल तैनात की हुई थी। इस खतरे को भांपते हुए अमेरिकी सेना की यूएस सेंट्रल कमांड ने इस मिसाइल को

निशाना बनाकर तबाह किया। हूती विद्रोहियों ने एंटी शिप बैलेस्टिक मिसाइल से भी लाल सागर में हमला किया। हालांकि इस हमले में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस्राइल हमास यु( के बाद से फलस्तीन के समर्थन में ईरान समर्थित हूती विद्रोही लगातार अंतरराष्ट्रीय शिपिंग रूट पर हमले कर रहे हैं। हूती विद्रोही लाल सागर से गुजरने वाले जहाजों और अमेरिकी एयरक्राफ्ट और जहाजों को भी निशाना बना रहे हैं। यही वजह है कि अमेरिका कई बार हूती विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुका है। बीते दिनों अमेरिका ने ब्रिटेन के साथ मिलकर यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर

बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए थे। इन हवाई हमलों में हूती विद्रोहियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया गया था। हालांकि इसके बावजूद हूती विद्रोही अभी भी लाल सागर से गुजरने वाले जहाजों को निशाना बना रहे हैं। बीते नवंबर से हूती विद्रोही लाल सागर और अदन की खाड़ी से गुजरने वाले जहाजों पर करीब 60 हमले कर चुके हैं। इससे अंतरराष्ट्रीय शिपिंग रूट की सुरक्षा पर गंभीर सवालिया निशान लग गए हैं। भारतीय नौसेना ने भी कई बार अदन की खाड़ी और अरब सागर में कार्रवाई कर व्यापारिक जहाजों को बचाया है। हालांकि काफी प्रयासों के बावजूद हमले नहीं रुक रहे हैं।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »