Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-शनिवार को टाउनहाल में वाल्मीकि महापंचायत

MUZAFFARNAGAR-शनिवार को टाउनहाल में वाल्मीकि महापंचायत

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के द्वारा शहर के 55 वार्डों में घर घर से कूड़ा उठाने के लिए दिल्ली की कंपनी को छोड़े गये ठेके खिलाफ कई दिनों की शांति के बाद शनिवार को फिर से हंगामा नजर आ सकता है। इस मामले में कई दिनों से शांत नजर आ रहे वाल्मीकि समाज ने पालिका प्रशासन के खिलाफ शनिवार को वाल्मीकि महापंचायत का ऐलान कर दिया है।

बता दें कि वाल्मीकि समाज के नेता गुरू गौहर वाल्मीकि के नेतृत्व में शहर के वार्डों में निजी तौर पर घर घर से कूड़ा उठाने वाले वाल्मीकि समाज के लोगों ने पालिका द्वारा दिल्ली की कंपनी को डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन के लिए दिये गये ठेका का मुखर विरोध कर रखा है। इसके लिए कई बार प्रदर्शन किये जा चुके हैं। पिछले दिनों छह कूड़ा वाहनों को रोककर पूरे दिन हंगामा किया गया था। आठ घंटे बाद वाल्मीकि समाज के प्रदर्शनकारी महिला पुरुषों ने वाहनों की चाबियां पालिका को लौटाई थी। अब एक बार फिर से इस ठेके के विरोध में हंगामा बरपा नजर आ सकता है।

गुरू गौहर वाल्मीकि ने बताया कि पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और ईओ प्रज्ञा सिंह सहित सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में समस्या के समाधान के लिए पालिका प्रशासन को तीन दिन का समय दिया गया था। वो पूरा हो गया है, लेकिन कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। इससे समाज में रोष है। इसको लेकर शनिवार को वाल्मीकि महापंचायत टाउनहाल मैदान में बुलाई गयी है और इसमें पालिका तथा कंपनी के खिलाफ आरपार की लड़ाई को लेकर अंतिम निर्णय लेने की बात समाज की ओर से कही जा रही है। महापंचायत को सफल बनाने के लिए वाल्मीकि समाज के नेता शहर की वाल्मीकि बस्तियों में लगातार कई दिनों से बैठक कर समाज को जोड़ रहे हैं। सफाई कर्मचारी संघ ने भी इस महापंचायत को अपना समर्थन जता दिया है।

उन्होंने कहा कि पालिका की ओर से कंपनी में ही निजी कर्मचारियों को एडजस्ट कराने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन कंपनी सिक्योरिटी मनी जमा करा रही है और वेतन भी कम दिया जा रहा है। कंपनी को बंद कराने की मांग पर हम अडिग हैं। इस महापंचायत को पालिका के सफाई कर्मचारी संघ की ओर से महामंत्री मिलन बिडला ने भी अपना समर्थन व्यक्त किया है। वाल्मीकि समाज के नेताओं की ओर से शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे समाज के लोगों से टाउनहाल मैदान पहुंचने का आह्नान किया गया है। गुरू ने बताया कि वो अपने साथियों के साथ समाज को जोड़ने के लिए तीन दिनों से शहर की वाल्मीकि बस्तियों में लगातार बैठक कर रहे हैं। समाज के साथ अहित नहीं होने दिया जायेगा। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »