Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

MUZAFFARNAGAR-नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

मुजफ्फरनगर। जनपद के दूधली से छिमाऊ मार्ग पर बाइक से नीलगाय टकराने से हुआ युवक की मौत हो गई। छिमाऊ निवासी मनीष दूधली से अपने गांव बाइक से खाद लेकर जा रहा था। इसी दौरान अचानक नील गाय सामने आने से वह हादसे का शिकार हो गया।

जनपद मुजफ्फरनगर में दूधली-छिमाऊ मार्ग हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया गया कि युवक बाइक पर खाद लेकर वापस घर लौट रहा था इसी दौरान उसकी बाइक में नीलगाय ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा। सड़क पर गिरने के कारण उसका सिर तेजी से टकराया और इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

एसएचओ चरथावल इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के दूधली-छिमाऊ मार्ग पर छिमाऊ निवासी 20 वर्षीय मनीष कुमार बाइक से खाद का बोरा लेकर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में जंगल की ओर से तेजी से सड़क पर आई नीलगाय उसकी बाइक से टकरा गई। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं युवक की मौत की सूचना उसके परिजनों को दी गई, जिस पर परिजन मौके पर दौड़ पड़े। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »