Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-दिनदहाड़े चार युवकों को चोर समझकर पीटा

MUZAFFARNAGAR-दिनदहाड़े चार युवकों को चोर समझकर पीटा

मुजफ्फरनगर। शहर के इंदिरा कॉलोनी में रविवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक घर में घुसे चार युवकों को चोर समझकर लोगों ने पकड़ लिया। देखते ही देखते ‘चोर-चोर’ का शोर पूरे मोहल्ले में फैल गया और मौके पर जुटी भीड़ ने चारों को लात-घूंसों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। बाद में पुलिस जांच में वे निर्दाेष निकले।

रविवार सुबह करीब 10 बजे चार युवक एक महिला के साथ इंदिरा कॉलोनी में किसी परिचित का पता पूछते हुए पहुंचे। बताया जाता है कि पते की गलतफहमी में वे सीधे एक घर में दाखिल हो गए, जहां अब वह व्यक्ति नहीं रहता था। घर के परिजनों ने अनजान चेहरों को देखकर शक जताया और तुरंत ‘चोर-चोर’ का शोर मचा दिया। शोर सुनते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। हाल ही में इलाके में चोरी की घटनाओं से आक्रोशित लोगों ने किसी की बात सुने बिना युवकों पर हमला कर दिया। भीड़ ने उन्हें घेरकर लात-घूंसों व थप्पड़ों से जमकर पीटा। बचाव की गुहार लगाने पर भी किसी ने उनकी बात नहीं सुनी।

इसी दौरान सूचना पाकर सिविल लाइन थाना क्षेत्र की कच्ची सड़क पुलिस चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। चारों युवकों को महिला के साथ हिरासत में लेकर चौकी लाया गया। वहां की गई गहन पूछताछ में पता चला कि युवक अपनी उधारी की रकम लेने आए थे और पते की गलती से गलत घर में घुस गए थे। पुलिस ने प्राथमिक जांच में आरोप सही न पाए जाने पर पीड़ित पक्ष को विश्वास में लेकर युवकों को छोड़ दिया। इस दौरान उनके शरीर पर चोट के निशान साफ दिख रहे थे। पुलिस का कहना है कि शहर और देहात में चोरी की घटनाओं के डर और गुस्से में लोग खुद ‘न्याय’ करने लगते हैं, जिससे निर्दाेष भी शिकार बन जाते हैं। पुलिस लगातार अपील कर रही है कि किसी भी संदिग्ध के बारे में तुरंत सूचना दें, लेकिन खुद कार्रवाई करने से बचें। बावजूद चेतावनियों के, ऐसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »