आईपीएस सिद्धार्थ के. मिश्रा बने सीओ सिटी, मंडी से फुगाना गई रूपाली राय

मुजफ्फरनगर। जनपद में प्रशिक्षु आईपीएस के तैनात होने के कारण कई पुलिस उपाधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। पुलिस विभाग के सर्किल ढांचे में फेरबदल करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने सीओ सिटी, मंडी और सदर के साथ ही कई क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए, जिससे जिले की कानून-व्यवस्था में नई रणनीति के संकेत मिले हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जिले में कई क्षेत्राधिकारियों (सीओ) के कार्यक्षेत्रों में बदलाव करते हुए नई नियुक्तियां की हैं। आदेश के तहत प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी एएसपी सिद्धार्थ के. मिश्रा को सीओ सिटी नियुक्त किया गया है, वो सीओ लाइन के साथ ही वीआईपी सुरक्षा, डायल-112, कचहरी सुरक्षा के साथ ही रक्तदान शिविरों के आयोजन के नोडल अधिकारी के रूप में भी कार्य करेंगे।

एसएसपी ने फुगाना सर्किल में तैनात सीओ ऋषिका सिंह को सीओ ट्रैफिक, अपराध और कार्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है, इसके अतिरिक्त उनको सर्विलांस सैल, एंटी एक्सटोर्सन सैल, मिशन शक्ति, महिला ऐच्छिक ब्यूरो, डीसीआरबी, जनप्रतिनिधियों के पत्रों के निस्तारण, पूर्वात्तर राज्य व जम्मू कश्मीर के छात्रों की समस्याओं के निस्तारण सहित अन्य दायित्व भी सौंपे गये हैं। वहीं, सीओ सिटी राजू कुमार साव को नई मंडी सर्किल का प्रभार के साथ ही बैंकों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के व्यवस्थापन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। नई मंडी सीओ रूपाली राव को सीओ फुगाना बनाया गया है। सीओ भोपा डॉ. रवि शंकर मिश्रा को सीओ सदर की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि सीओ सदर देवव्रत वाजपेई का स्थानांतरण कर उन्हें भोपा सर्किल भेजा गया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि यह बदलाव पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं, ताकि कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जा सके और जनता को बेहतर सेवा मिल सके।

इसे भी पढ़ें:  दलित-पिछड़े समीकरण पर मीरापुर उपचुनाव लड़ेगी भाजपा

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »