मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (आरओ) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा-2025 रविवार को जनपद के 28 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें 13,032 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 8 हजार से ज्यादा ने परीक्षा छोड़ दी।
परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। जिले को तीन जोन में बांटते हुए तीनों एडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई थी, जबकि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक की निगरानी में प्रश्नपत्र खोले गए।
परीक्षा के दौरान डीएम-एसएसपी ने जय हिन्द इंटर कॉलेज, अमृत इंटर कॉलेज, चौधरी दलीप सिंह रघुवीर सिंह इंटर कॉलेज और जय भारत इंटर कॉलेज जैसे प्रमुख परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही एसपी सिटी, एडीएम प्रशासन एवं एडीएम वित्त, डीआईओएस, एसपी देहात भी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करते रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की तथा सीसीटीवी कैमरे, जैमर, बायोमैट्रिक स्कैनर, प्रवेश द्वार पर चेकिंग व्यवस्था, शौचालय, पेयजल और अभ्यर्थियों के मोबाइल व बैग जमा कराने की सुविधाओं का भी जायजा लिया।
परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी सुबह 7 बजे से ही केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। सभी को सघन चेकिंग के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। शहर के डीएवी कॉलेज में बनाये गये परीक्षा केन्द्र पर सीओ सिटी राजू कुमार साव तैनात रहे और गेट पर ही अभ्यर्थियों की तलाशी तथा पहचान के बाद प्रवेश दिया गया। परीक्षा के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण बना रहा और कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी या नकल की सूचना नहीं मिली। प्रशासन के सख्त पहरे और चुस्त व्यवस्था के चलते परीक्षा नकलविहीन और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हुई, जिसे लेकर परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों ने भी संतोष जताया।
एडीएम प्रशासन संजय कुमार ने बताया कि रविवार को आयोजित हुई यूपीपीएससी की आरओ-एआरओ के लिए परीक्षा में पंजीकृत 13,032 अभ्यर्थियों में से केवल 37.21 प्रतिशत ने ही परीक्षा दी। बताया कि परीक्षा में 4843 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 8172 अनुपस्थित पाये गये। इसमें सबसे कम 28.65 प्रतिशत उपस्थिति जीसी पब्लिक स्कूूल नवीन मंडी कूकड़ा में रही। यहां पंजीकृत 384 अभ्यर्थियों में से 110 उपस्थित और 274 अनुपस्थित पाये गये। जबकि सर्वाधिक 43.54 प्रतिशत उपस्थिति पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज महावीर चौक में रही, यहां पंजीकृत 480 अभ्यर्थियों में 209 उपस्थित और 271 अनुपस्थित रहे।