Home » उत्तर-प्रदेश » मतांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर के भतीजे के अवैध मकान पर चला बुलडोजर, 10 संपत्तियां चिह्नित

मतांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर के भतीजे के अवैध मकान पर चला बुलडोजर, 10 संपत्तियां चिह्नित

बलरामपुर।

मतांतरण (धर्म परिवर्तन) कांड के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के परिवार पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई हुई है। छांगुर के भतीजे सबरोज द्वारा कब्जाई गई जमीन पर बने अवैध मकान को आखिरकार जिला प्रशासन ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।

यह कार्रवाई रेहरामाफी गांव में की गई, जहां भारी पुलिस बल और पीएसी की मौजूदगी में प्रशासनिक टीम ने मकान गिराने की कार्रवाई अंजाम दी। सबरोज ने नवीन परती की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर यह भवन बनाया था, जिसे अब जमींदोज कर दिया गया है।

एसडीएम सत्यपाल प्रजापति ने जानकारी देते हुए कहा कि यह मकान सरकारी ज़मीन पर अवैध रूप से बनाया गया था। कार्रवाई नायब तहसीलदार प्रतिमा मौर्या की निगरानी में संपन्न हुई।

अब तक 10 संपत्तियां चिह्नित, बड़ी कार्रवाई की तैयारी

राजस्व विभाग की टीम ने छांगुर, उसके सहयोगी नीतू, नवीन और बेटा महबूब की संपत्तियों का विवरण जुटाना शुरू कर दिया है। अब तक 10 संपत्तियां चिन्हित की जा चुकी हैं। प्रशासन का कहना है कि जैसे ही पूरी जानकारी एकत्र होगी, अवैध संपत्तियों पर एक और बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे छांगुर के करीबी लोगों में खलबली मच गई है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »