Home » मुज़फ्फरनगर » खाटू श्याम संकीर्तन में उमड़े श्रद्धालु, भजनों की गूंज से गूंजा मंदिर परिसर

खाटू श्याम संकीर्तन में उमड़े श्रद्धालु, भजनों की गूंज से गूंजा मंदिर परिसर

खतौली। श्री झारखंड महादेव देवालय, शिवपुरी खतौली स्थित नवनिर्माणाधीन खाटू श्याम मंदिर परिसर में देवशयनी एकादशी के पावन अवसर पर खाटू श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस शुभ आयोजन में मुख्य यजमान मनोज उपाध्याय (खाटू श्याम परिवार, खतौली) ने बाबा की ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

इसे भी पढ़ें:  80 करोड़ की विकास योजना लेकर आ रही मीनाक्षी स्वरूप

संकीर्तन में दीपक योगी (नटराज ग्रुप खतौली), अर्जुन कुमार (पुरबालियान), ज्योति अरोरा, भावना रानी (अलीपुर अटेरना), ऐश्वती गोस्वामी, शशि भारद्वाज, मिथलेश महेश्वरी एवं हर्ष गुप्ता ने अपनी भावपूर्ण भजन प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भक्तिभाव में सराबोर कर दिया।

मोर छड़ी सेवा की जिम्मेदारी सुनील कुमार (अलीपुर अटेरना) ने निभाई। लाइट एंड डेकोरेशन की व्यवस्था संजय गोस्वामी परिवार, जनरेटर सेवा राजेंद्र जनरेटर परिवार तथा फूलों की सजावट गुलशन फूल भंडार परिवार द्वारा निःशुल्क की गई। मंच संचालन प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा ने सफलतापूर्वक निभाया। इस अवसर पर संजीव अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अनुराग शास्त्री, मदन छाबड़ा, तरुण सूरी, पंकज भटनागर, सुनील बजाज, अनिल वर्मा, प्राची अग्रवाल, नीरज मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें। भक्तिभाव से ओतप्रोत इस आयोजन ने क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया और श्रद्धालुओं को बाबा श्याम की भक्ति में लीन कर दिया।

इसे भी पढ़ें:  क्रांतिसेना की पूर्व नेत्री के पति ने सूदखोरों के भय में कर ली आत्महत्या

Also Read This

पप्पू यादव के नोटों से बढ़ा चुनावी तापमान, बाढ़ पीड़ितों में बांटा पैसा, दर्ज हुई रिपोर्ट

वैशाली। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है, लेकिन इसी बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव वैशाली जिले के गनियारी गांव पहुंचे जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और 2000 से 3000 रुपये तक की नकद सहायता बांटी। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आधिकारिक घोषणा कर दी है। पहले चरण में 6 अक्टूबर को मतदान होना है। इसी चरण में वैशाली जिले की आठ विधानसभा सीटों पर भी 6 अक्टूबर को वोटिंग होगी। चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत के तहत शुक्रवार से नामांकन दाखिल होना शुरू हो जाएगा। इसी बीच चुनावी माहौल के बीच पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव

Read More »