देवशयनी एकादशी पर सत्संग का आयोजन

गीता श्याम सत्संग द्वारा दक्षिणी कृष्णापुरी स्थित अग्रजन भवन पर देवशयनी एकादशी पर सत्संग का आयोजन किया गया ।

प्रधानाचार्या मंजू गोयल के सानिध्य में व मनीषा गोयल के संयोजन में आयोजित सत्संग में देवशयनी एकादशी व्रत की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए गुरू वाणी में बताया गया कि आषाढ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी के नाम से जाना जाता है । 

इसे भी पढ़ें:  राष्ट्रीय लोकदल नगर कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यता अभियान पर जोर

देवशयनी एकादशी से ही भगवान विष्णु 4 माह के लिए योगनिन्द्रा में चले जाते हैं इस दौरान मुंडन संस्कार, शादी-ब्याह, गृह प्रवेश आदि सभी मांगलिक कार्यों को करना निषेध माना गया है ।

देवशयनी एकादशी के दिन व्रत उपवास करने के साथ-साथ श्री हरि विष्णु और मां लक्ष्मी की की पूजा को अत्यंत शुभ माना गया है । ऐसी मान्यता है कि देवशयनी एकादशी का व्रत-उपवास करने के साथ कथा सुनने से भगवान विष्णु की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और मृत्यु पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है व समस्त पापों से मुक्ति मिलती है ।

इसे भी पढ़ें:  लापरवाही पर गिरी गाज, छपार चौकी इंचार्ज अक्षय खारी लाइन हाजिर

इन्जीनियर्स क्लब के सचिव इंं० बसन्त कुमार गोयल ने बताया कि सत्संग संयोजन में पवित्रा गोयल, सरिता बंसल, अनिता गर्ग, संगीता शर्मा, पूनम शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा जबकि श्यामो देवी, सुशीला शर्मा, दमयन्ती देवी, सुमन शर्मा, प्रकाशी शर्मा, सोहनबीरी धीमान, सन्तोष वर्मा, खुशी सक्सेना, रिमझिम गोयल आदि ने गुरू चरणों की वन्दगी करते हुए श्रद्धापूर्वक भजन-कीर्तन में सहभाग किया ।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर-नई मंडी में 22 नवंबर से होगा श्री राम कथा महोत्सव का शुभारंभ

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »