Home » उत्तर-प्रदेश » कांवड़ सेवा शिविरों में विद्युत कनेक्शन-सीसीटीवी अनिवार्य

कांवड़ सेवा शिविरों में विद्युत कनेक्शन-सीसीटीवी अनिवार्य

मुजफ्फरनगर। आगामी कांवड़ यात्रा 2025 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने जनपद के सभी कांवड़ सेवा शिविर संचालकों के साथ बैठक कर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में शिविर संचालकों ने कई अहम मुद्दे उठाए, जिनमें असामाजिक तत्वों, नशेडियों पर अंकुश के साथ ही असुरक्षा की आशंका प्रमुख रही। साथ ही साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट, बिजली, पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग भी प्रशासन के समक्ष रखी गई। बैठक में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सभी शिविर संचालकों को आश्वस्त किया कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। एसएसपी संजय वर्मा ने भी सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर ठोस इंतजाम करने की बात कही।

प्रशासन की ओर से कांवड़ शिविरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। साथ ही प्लास्टिक के उपयोग से परहेज, गैस सिलेंडर को खुला न छोड़ने, और पानी को बिजली के तारों के पास न रखने जैसे दिशा-निर्देश भी जारी किए गए। बैठक में जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कांवड़ सेवा शिविर संचालकों की भागीदारी रही, जिससे यात्रा को सकुशल और सुरक्षित संपन्न कराने के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया गया। बैठक में एडीएम प्रशासन संजय कुमार, एडीएम वित्त गजेंद्र सिंह, एसपी देहात आदित्य बंसल, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे, सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर सहित जिले के सभी सीओ, एसडीएम, सीएफओ, नगरपालिका अधिकारी एवं गन्ना अधिकारी मौजूद रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »