चमन ढिंगान के साथ सफाई कर्मियों ने टाउनहाल में शुरू किया धरना

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष चमन लाल ढिंगान के नेतृत्व में सोमवार को वाल्मीकि समाज के लोगों और पालिका के सफाई कर्मचारियों ने टाउनहाल में धरना शुरू कर दिया। आरोप है कि पूर्व में सफाई कर्मियों के हितों को लेकर पालिका और जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिये गये मांग पत्र को लेकर समाधान का कोई प्रयास नहीं किया गया है। चेतावनी दी कि धरने के बाद भी समस्या बनी रही तो हड़ताल की जायेगी।

चमन लाल ढिंगान ने बताया कि मई माह में नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए पहले ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह और फिर एडीएम प्रशासन को 17 बिन्दुओं पर मांग पत्र सौंपा गया था। इसमें सफाई कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी का चुनाव कराने, कर्मियों को लंबित ठंडी और गर्म वर्दी का भुगतान कराने, मृतक आश्रितों को योग्यता के आधार पर नियुक्ति देने, अवकाश और आपात स्थिति मेें सफाई कार्य कराने पर ओवर टाइम देने, सफाई नायकों को दो लीटर पेट्रोल प्रतिदिन देने, संविदा सफाई कर्मियों को समान कार्य समान वेतन की व्यवस्था सहित अन्य मांग की गई थी, लेकिन इनको लेकर पालिका प्रशासन ने कोई भी गंभीरता नहीं दिखाई। चमन का कहना है कि 23 मई को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार ने 17 मांगों पर बिन्दुवार जानकारी उपलब्ध कराई, जो असंतोषजनक है, क्योंकि संघ के साथ वार्ता ही नहीं की गई और प्रशासन को भी यह रिपोर्ट भेजकर भ्रमित किया गया।

इसे भी पढ़ें:  भारतीय किसान यूनियन टिकैत में दर्जनों किसान शामिल

इसके लिए 2 जून को ईओ को पत्र देकर नौ जून तक समाधान नहीं करने पर हड़ताल की चेतावनी दी गई थी, लेकिन बावजूद इसके वार्ता नहीं की जा रही है, जो पालिका प्रशासन की कर्मचारी विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। इसलिए विवश होकर समाजहित में आज धरना शुरू किया गया है। यदि समाधान नहीं हुआ तो भूख हड़ताल और इसके बाद कामबंद हड़ताल का निर्णय लिया जायेगा। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह का कहना है कि सफाई कर्मचारियों के हितों से जुड़ी जो मांग उठाई गई थी, उनको लोकर काम किया गया है, कुछ प्रकरण शासन स्तर से जुड़े हैं, उसके लिए प्रशासन को जवाब भेज दिया गया है। वर्दी आदि का भुगतान हो चुका है, कोई अन्य देय बकाया नहीं है। हम फिर भी वार्ता के लिए तैयार हैं, बैठकर समाधान कराया जायेगा। प्रदर्शन में मुख्य रूप से चमन लाल ढिंगान, दिलनवाज, सागर वाल्मीकि, राजेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, विशाल, वेदपाल, रमेश कुमार, पाल्लेराम, प्रवीण कुमार, सावन, भूषण, कालूराम, अशोक, राहुल सहित अन्य सफाई कर्मचारी व वाल्मीकि समाज के लोग शामिल रहे। 

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-जिला महिला चिकित्सालय में मनाया स्वच्छता पखवाड़ा

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »