राजू सैनी बने विशाल सैनी समिति के अध्यक्ष

देवबन्द – मानव कल्याण मंच के वरिष्ठ सदस्य राजू सैनी जी को विशाल सैनी समिति के अध्यक्ष का दायित्व मिलने पर मानव कल्याण मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल जी के निज निवास शिवपुरी मंगलौर चौकी देवबंद पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l आयोजित कार्यक्रम में राजू सैनी को अंग वस्त्र व पगड़ी पहनाकर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया गया l कार्यक्रम में अपने संबोधन में राजू सैनी ने स्वागत करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया व आश्वासन दिया कि मैं सभी नगर वासियों के लिए कोई भी कार्य होगा उसके लिए सदैव तत्पर रहूंगा तथा उन्होंने नगर अध्यक्ष बनने के लिए सर्व समाज को भी धन्यवाद दिया l कार्यक्रम में सभासद रविंद्र चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि देश को नए युवा व उच्च विचार वाले समाजसेवी व्यक्तियों की आवश्यकता है l कार्यक्रम के अंत में मंच संस्थापक अरुण अग्रवाल जी ने राजू सैनी को आगामी भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं भेंट की l डिस्काउंट फार्मेसी के स्वामी रोहित अग्रवाल ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है की हमारे युवा पदाधिकारी देवबंद नगर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे l कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास देशवाल, अमित सिंघल एडवोकेट, मानव कल्याण मंच के अध्यक्ष सुशील कर्णवाल, कोषाध्यक्ष सुनील बंसल, बलवीर सैनी आदि उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन राजीव शर्मा ने किया l

इसे भी पढ़ें:  पहलगाम पर गम-भाकियू अराजनैतिक ने शहर में निकाला मार्च

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »