Home » मुज़फ्फरनगर » मनकामनेश्वर महादेव शिव मन्दिर मे रामनवमी पर गीतापाठ का आयोजन

मनकामनेश्वर महादेव शिव मन्दिर मे रामनवमी पर गीतापाठ का आयोजन

मुजफ्फरनगर। मनकामनेश्वर महादेव शिव मन्दिर, भरतिया कॉलोनी नई मंडी मे मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव एवं रामनवमी के शुभ अवसर पर कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर द्वारा गीतापाठ, भजनभाव एवं हनुमान चालीसा का भव्य आयोजन किया गया।

महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के महा मंत्री श्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि मनकामनेश्वर महादेव शिव मन्दिर,भरतिया कॉलोनी ,नई मंडी मे मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव एवं रामनवमी के शुभ अवसर पर भव्य गीता पाठ व भजन भाव एवं हनुमान चालीसा सुबह 10:00 बजे से विद्वान पंडित भगवताचार्य पण्डित अरूण मिश्रा (स्वामी) जी के सौजन्य से मनकामनेश्वर महादेव शिव मन्दिर ,भरतिया कॉलोनी,नई मंडी, मुजफ्फर नगर में अयोजित किया गया। जिसमे सैकडो की संख्या मे श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।जिसमे सर्व प्रथम विद्वान पण्डित जी के विधिवत पूजन के पश्चात ,अतुल कुमार गर्ग द्वारा गणेश वन्दना, ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप, भगवत स्तुति प्रार्थना गीता मंत्र, गीता जी के बारहवे अध्याय (भक्तियोग),अष्टा दश श्लोकी गीतापाठ जी का पाठ भाव पूर्वक कराया गया तथा बताया कि यह गीता जी का सार है तत्पश्चात विद्वान पण्डित जी दवारा रामनवमी एवं धर्म की महिमा को बहुत सुंदर ढंग से समझाया तथा मन्दिर के जीर्णोद्धार के बारे मे बताया एवं सुंदर भजन से सभी भक्त जनो को भाव विभोर किया। भजनों की श्रृंखला में सर्वप्रथम अजय गर्ग जी द्वारा राम आयेंगे, भक्तो के घर भी साँवरे आते रहा करो, राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रस्तुत शबरी जी की महिमा एवं राम जी के बधाई भजन पर सभी उपस्थित श्रद्धालु जन झूम उठे।

तत्पश्चात योगेश्वर प्रार्थना, गीता जी की आरती तथा भजन भावों से सभी श्रोताओं को सराबोर कर दिया । कार्यक्रम के अंत मे पण्डित अरूण मिश्रा जी द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ भाव पूर्वक कराया गया तथा शिवआरती की गई। जियो गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार के रामबीर सिंह द्वारा उपस्थित लगभग दो सौ श्रद्धालुओ का आभार प्रकट किया गया तथा गीतापाठ के लाभ पर चर्चा की। अंत मे प्रसाद वितरण तथा भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करने के बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल कुमार गर्ग, रामबीर सिंह , सुभाष गोयल, अजय कुमार गर्ग, सुभाष गर्ग, पण्डित अरूण मिश्रा, जितेन्द्र मिश्रा, अशोक शर्मा, विपिन गुप्ता, मांगेराम, अशं, अंकित मिश्रा, अमित, प्रदीप, राजकुमार, अजय गर्ग, हरीश , संदीप, जितेंद्र , नवीन, प्रमोद, दीपक , हरीश चावला, मंयक त्यागी , कमल किशोर, गोपाल गर्ग, रीतू सिंघल, मिनाक्षी गर्ग, गरिमा गोयल, शिल्पा, उषारानी, सुशीला , पिरयानशी , केशना, अर्चना, अलका, मंजू, कविता, अनिता, कविता, सोनिया,उमा , लक्ष्मी , लता, कृष्णा, रश्मि , जनक दुलारी, बबीता, ममता, सुकर्मा शर्मा, रूपा, रितिका, शशी, प्रेमलता, रीता,नीलम, मंजू , रीता आदि सैकडों भक्तो का भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर सचिव मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण भी सम्मिलित हुए, गीतापाठ के सदस्यो द्वारा उन्हे गीतापाठ पत्रिका की प्रति भी भेंट की गयी। यह जानकारी अतुल कुमार गर्ग महा मंत्री जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर ने दी।

इसे भी पढ़ें:  फुलत खूनी खेल में एक ओर घायल की हुई मौत

Also Read This

रामपुर तिराहा स्मारक पर दानदाता महावीर प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण

मुजफ्फरनगर। 2 अक्टूबर 1994 की रात को दिल्ली राज्य आंदोलन में प्रतिभाग करने जा रहे राज्य आंदोलनकारियों की बसों को रोका गया और फिर संघर्ष में पुलिस की गोलियों से सात आंदोलनकारी शहीद हो गये। यहां पर महिलाओं के साथ बलात्कार किये जाने के आरोप भी लगे हैं। संकट के ऐसे समय में स्थानीय निवासी महावीर प्रसाद शर्मा ने अपनी पत्नी स्व. संतोष देवी और ग्रामीणों के साथ मिलकर आगे आकर बड़े पैमाने पर पीड़ितों की मदद की और गोलीकांड के मुकदमों में पुलिस व प्रशासन के अफसरों के खिलाफ उत्तराखंड सरकार की ओर से सीबीआई के गवाह भी बने। उन्होंने शहीद स्मारक के लिए अपनी डेढ़ बीघा भूमि संस्कृति

Read More »

मंत्री कपिल देव ने शहीद आंदोलनकारियों को अर्पित की श्रद्धांजलि

रामपुर तिराहा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर पुष्कर सिंह धामी के साथ श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हुए शामिल मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर के ऐतिहासिक रामपुर तिराहा शहीद स्थल पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के बलिदान को याद करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रामपुर तिराहा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ शामिल होकर उन्होंने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया। इस अवसर पर स्मारक पर आयोजित जनसभा के दौरान मंच पर मंत्री कपिल देव ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तर प्रदेश

Read More »

स्वच्छता को दिनचर्या बनायें, नागरिक, समझें अपनी जिम्मेदारीः मीनाक्षी स्वरूप

गांधी-शास्त्री जयंती पर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने महापुरुषों को किया नमन, लोगों को दिया स्वच्छता का प्रेरक संदेश मुजफ्फरनगर। गांधी जयंती के अवसर पर गुरुवार को नगर पालिका परिषद, मुज़फ्फरनगर द्वारा दो भिन्न स्थलों पर प्रेरक एवं जन-जागरणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिसर में आयोजित ध्वजारोहण एवं स्वच्छता रैली के माध्यम से जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों और स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया, वहीं नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को आत्मनिर्भरता, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। दोनों ही कार्यक्रमों में पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप की सक्रिय सहभागिता और उनके ओजस्वी उद्बोधनों ने उपस्थित

Read More »

रामपुर तिराहा कांड-संजीव बालियान ने न्याय की राह को किया आसानः धामी

डॉ. संजीव बालियान ने केन्द्र में मंत्री और मुजफ्फरनगर से सांसद रहते हुए इन मुकदमों की पैरवी को मजबूत बनाने के लिए हमारा सहयोग किया मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशेष तौर पर पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान के उन प्रयासों को सार्वजनिक करते हुए आभार जताया, जिसमें उनके द्वारा रामपुर तिराहा गोलीकांड के पीड़ितों को न्याय मिलने का रास्ता साफ हुआ। मंच पर सभा के दौरान सीएम धामी ने कहा कि रामपुर तिराहा कांड घटना उत्तराखंड समेत देश के इतिहास में काला अध्याय है। सपा सरकार में यह क्रूर घटना घटी। इसके लिए

Read More »