Home » उत्तर-प्रदेश » बाबर का नाम मिटाया, अब औरंगजेब का नम्बरः कपिल देव

बाबर का नाम मिटाया, अब औरंगजेब का नम्बरः कपिल देव

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गुरूवार को कहा कि मोदी योगी की सरकारों ने देश से बाबर जैसे लुटेरे अक्रांता का नाम-ओ-निशान मिटाकर सनातन का परचम लहराया और अयोध्या में भव्य श्रीराम धाम की स्थापना हुई है। अब इसी प्रकार औरंगजेब जैसे आतताई का नाम देश की जमीं से मिटाने का काम डबल इंजन की सरकार करेगी, जिन्होंने देश की सम्पदा, मान और सम्मान को लूटने का काम किया, उनकी देश में निशानी भी बाकी नहीं रहेगी। सपा आज धर्म और जाति के नाम पर देश को तोड़ने का काम करते हुए ऐसे अक्रांताओं का महिमामंडन कर रही है, अखिलेश यादव मुस्लिमों को धोखा दे रहे हैं, जबकि पीएम मोदी ने मुस्लिमों को ईदी की सौगात देकर देश को जोड़ने का काम किया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रदेशव्यापी उत्सव के तहत मेरठ रोड स्थित नुमाइश मैदान पर जिला पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय मेले के समापन समारोह के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए योगी सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि इन तीन दिनों में जनता ने डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों का सफर देखा है। पीएम मोदी और सीएम योगी की सरकारों ने देश और प्रदेश की जनता में एक भरोसा कायम किया है। पूर्व में इस भरोसे का अभाव था। उस समय की सरकारों ने जाति और धर्म आधारित भेदभाव बरता, अपराधियों को संरक्षण दिया और देश व प्रदेश भ्रष्टाचार में डूबता चला गया। सपा के शासन काल में उत्तर प्रदेश में अपराधियों का राजनीतिक गठजोड़ हावी था। लोग यहां पर सुरक्षित नहीं थे। योगी आदित्यनाथ ने सरकार संभाली और पहले ही दिन से जनता को सेवा व सुशासन के साथ ही सुरक्षा देने का काम शुरू किया गया। कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए बड़े फैसले लिये गये। आज उनके कार्यकाल में उत्तर प्रदेश भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनकल्याण की दिशा में बड़े काम किये हैं। यूपी में सपा शासन में 80 में से 70 लोहा उद्योग इसलिए बंद हो गये थे कि यहां पर अपराध चरम पर था, चेतावनी देकर रंगदारी वसूली जाती, नहीं देने पर गोली मारी जाती थी। आज बहन बेटियां, व्यापारी और उद्योग सुरक्षित हैं। देश व प्रदेश के विकास में मुजफ्फरनगर ने अपना सराहनीय योगदान दिया है।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि इस जिले को बड़े हाइवे प्रोजेक्ट से जोड़ा जा रहा है। यहां पर आरआरटीएस लाने का प्रयास हम सभी कर रहे हैं। नई जेल बनाने की दिशा में भी तेजी से कदम बढ़ रहे हैं। गरीबों को आवास मिले हैं, नये आवास बनाने के लिए काम हो रहा है। एक हजार करोड़ रुपये विद्युत सुधार पर खर्च हुए हैं। उन्होंने शामली के व्यापारी और भाजपा विधायक नंद किशोर के प्रकरण पर कहा कि भाजपा की सरकार में स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी निर्दोष का कोई उत्पीड़न नहीं किया जाना चाहिए। शामली के व्यापारी के साथ हम खड़े हैं। अफसरों को सख्त हिदायत दी गई है। ओरंगजेब को लेकर उन्होंने कहा कि वह एक आतताई था, जिसने सत्ता हासिल करने के लिए अपने भाई का कत्ल किया और पिता को जेल में डाल दिया। उसने देश को तोड़ने का, लूटने का काम किया। ऐसे लुटेरे के साथ किसी को सहानुभूति नहीं होनी चाहिए। जिस प्रकार से मोदी-योगी की सरकार में बाबर की निशानी को खत्म कर उसका नाम मिटाया गया, उसी प्रकार से औरंगजेब की हर निशानी को मिटाया जायेगा। राणा सांगा पर उन्होंने कहा कि वो देश के महान राजा थे। ये देश ऐसे लुटेरों का नहीं, बल्कि छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप जैसे महापुरुषों और रानी लक्ष्मीबाई, देवी अहिल्याबाई होल्कर जैसी वीरांगनाओं का देश है। सपा के नेता और अखिलेश यादव समाज को धर्म व जाति के आधार पर तोड़ने का काम कर रहे है। वो मुस्लिमों को भी गुमराह कर रहे हैं। सपा के लोग आतताइयों का महिमामंडन कर रहे हैं। अखिलेश यादव जिन्ना की प्रशंसा करते हैं। हम मुस्लिमों के लिए काम कर रहे हैं। देश को जोड़ने के लिए पीएम मोदी ने इस बार मुस्लिमों को ईदी की सौगात भिजवाने का काम किया है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी भी मौजूद रहे। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »