Home » मुज़फ्फरनगर » जीआईसी के हैप्पीनेस पार्क में एंट्री फीस पर हंगामा

जीआईसी के हैप्पीनेस पार्क में एंट्री फीस पर हंगामा

मुजफ्फरनगर: शहर के जीआईसी मैदान पर एमडीए द्वारा बनाये गये महाराजा परीक्षित हैप्पीनेस पार्क में आये दिन विवाद और हंगामा नजर आता है। यहां पर टैण्डर छोड़े बिना ही लोगों से शुल्क के रूप में वसूली करने पर कई बार हंगामा हो चुका है। अब यहां पर पार्किंग के पैसे लेने की भी शिकायत मिली है, लेकिन हर बार मामले को दबा दिया जाता है। इसी बीच मंगलवार को भी जीआईसी मैदान पर बने इस सुन्दर पार्क में एंट्री फीस वसूलने को लेकर फिर से बड़ा हंगामा हुआ और मामला पुलिस तक जा पहुंचा। यहां पर बच्चों के साथ पहुंचे एक अधिवक्ता ने वहां कार्यरत कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा अवैध रूप से लोगों से एंट्री फीस के नाम पर वसूली की जा रही है, इसका विरोध किया गया तो उनके साथ भी कर्मचारियों ने अभद्रता की।

शहर के सरकूलर रोड स्थित जीआईसी मैदान पर मुज़फ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीणा के नेतृत्व में महाराजा परीक्षित हैप्पीनेस पार्क को विशेष रूप से क्षेत्रवासियों की आवश्यकताओं और मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन कर तैयार किया गया है। 26 जनवरी के दिन इसका शुभारंभ किया गया और इसके बाद से ही यहां पर लोगों की भीड़ बच्चों को लेकर घूमने आ रही है। इस पार्क में आकर्षक फाउंटेन, सेल्फी वॉल, आधुनिक लाइट एंड साउंड सिस्टम जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ कारगिल शहीद स्मारक, टाॅय-ट्रेन, चिल्ड्रन पार्क और ओपन जिम जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। यह पार्क न केवल मनोरंजन का स्थान है, बल्कि इसे सामुदायिक कार्यक्रमों और शहरवासियों के बीच सामंजस्य को बढ़ावा देने के लिए भी एक आदर्श स्थल के रूप में विकसित किया गया है, लेकिन इसके शुभारंभ के बाद से ही इसके संचालन को लेकर अनेक विवाद खड़े हो गये हैं। कई बार यहां पर बिना टैण्डर छोडे ही कुछ लोगों के माध्यम से अवैध उगाही करने का प्रकरण भी सामने आया है। मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा यहां देखने को मिला। यहां पर पहुंचे एक अधिवक्ता ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस अधिवक्ता का कहना है कि यहां आने वाले लोगों से अवैध वसूली करने का काम किया जा रहा है। अभी कोई एंट्री फीस की व्यवस्था यहां पर लागू नहीं की गई, लेकिन बच्चों को घुमाने आने वाले लोगों से यहां पर वसूली करने का काम बेखौफ हो रहा है। इसी का विरोध उन्होंने किया तो यहां पर कार्यरत कर्मचारियों ने उनके साथ भी अभद्रता की। इसको लेकर उन्होंने हंगामा कर दिया और पुलिस को सूचना दी। सिविल लाइन थाने की स्टेडियम चैकी इंचार्ज पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली। अधिवक्ता ने इस प्रकरण में डीएम से शिकायत कर कार्यवाही कराने की बात भी मौके पर कही है। 

इसे भी पढ़ें:  दुकानदार के मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, हड़कंप

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »