दो की मौत पर जागे अफसर, एसपी ट्रैफिक ने ओवरलोडिंग पर दी चेतावनी

चीनी मिल प्रबंधकों और भारी वाहनों के स्वामियों के लिए जारी की अपील, कहा-क्षमता से अत्याधिक भार ले जाने पर होगी कार्यवाही


मुजफ्फरनगर: मंसूरपुर में हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो जाने के बाद अफसर नींद से जागते नजर आ रहे हैं। जनपद में ओवरलोडिंग कई बड़े सड़क हादसों का कारण बन चुकी है, लेकिन कई बार हंगामा और शिकायत होने के बाद भी ओवरलोड वाहनों पर लगाम कसने में अफसर काफी पीछे खड़े दिखाई देते हैं। अब इसको रोकने के लिए यातायात विभाग ने एक अपील जारी कर कार्यवाही की चेतावनी भी दी है।

इसे भी पढ़ें:  भाकियू अराजनैतिक ने मनाया स्थापना दिवस, बाबा टिकैत को किया याद

बता दें कि सोमवार को करीब चार बजे शुगर मिल में एक गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक जब शुगर मिल परिसर में घुसा तो उसके आगे एक अन्य गन्ने से भरा हुआ ट्रक चल रहा था। ओवरलोड ट्रक चालक ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करना चाहा। कुछ दूरी पर ही मोड था, जैसे ही ट्रक ने दूसरे ट्रक को ओवरटेक किया, तो ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जहां पर ट्रक पलटा, वहीं शुगर मिल में काम करने वाले दो कर्मचारी पिंटू उर्फ मोहनवीर पुत्र रामकुमार निवासी मिल मंसूरपुर जो ठेकेदार के अंडर में जेनरेटर आॅपरेटर था और अरविंद पुत्र दयाल निवासी मिल मंसूरपुर जो वायरलेस आॅपरेटर था। दोनों की मौत हो गई। इसके बाद एसपी सिटी अतुल कुमार चैबे ने चीनी मिल प्रबंधकों और भारी वाहनों के स्वामियों के लिए एक अपील जारी की है। इसमें उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखने में आ रहा है कि भारी वाहनों और ट्रालों में क्षमता से अत्याधिक भार भरकर सड़कों पर चलाया जा रहा है। इससे दुर्घटना की अधिक संभावना बनी रहती हैं। यह स्थिति उचित नहीं है। उन्होंने वाहन स्वामियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि वो ओवर लोड और ओवर हाईट माल भरकर वाहनों का संचालन नहीं करायेंगे। ऐसा पाये जाने पर कानून की व्यवस्था के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। 

इसे भी पढ़ें:  नगरपालिका प्रशासन ने नाले से निकलवाए अवैध रूप से दबाए गए बम्बे

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »