Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-डाक खाने में चार लोगों से 18.75 लाख का गबन

MUZAFFARNAGAR-डाक खाने में चार लोगों से 18.75 लाख का गबन

मुजफ्फरनगर। जनपद के एक डाक खाने में पैसा जमा करने वालों को पता भी नहीं और उनके खाते से 18.75 लाख रुपये की रकम को उड़ाकर गबन कर लिया गया। इस गबन को छुपाने के लिए आरोपी ने खाताधारकों को डाक घर से फर्जी पासबुक भी बनाकर दे दी, ताकि उनकी जालसाजी का किसी को पता नहीं चल पाये। आरोपी रिटायर्ड हुआ तो हिसाब किताब में गड़बड़ी जाये जाने के बाद इस गबन को खुलासा होने पर विभाग में हलचल मची। जांच बैठाई गई, चार लोगों के साथ बड़े पैमाने पर गबन की बात सामने आते ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। अभी जांच जारी है और गबन की राशि बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है।

डाक विभाग के अधीन थाना तितावी क्षेत्र के गांव अलीपुर खेड़ी में उप डाकघर संचालित किया जा रहा है। इस उप डाकघर में गांव के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के द्वारा अपने खाते खुलवाकर धन जमा किया गया है। कुछ लोगों के द्वारा यहां पर एकमुश्त राशि जमा कर एफडी भी बनवाई जाती हैं। इस उप डाक घर में चार खाता धारक ग्रामीणों से बड़े पैमाने पर गबन करने का मामला सामने आया है। पश्चिम उप मंडल डाक विभाग मुजफ्फरनगर के डाक निरीक्षक हरि कृष्ण पुत्र जयपाल सिंह ने एसएसपी अभिषेक सिंह से मिलकर शिकायत की थी कि उप डाक घर अलीपुर खेड़ी पर वर्ष 2021 से 2023 तक विरेन्द्र सिंह पुत्र सुखबीर सिंह निवासी ग्राम टाण्डा जनपद शामली उप डाक पाल के पद पर कार्यरत थे।

इसे भी पढ़ें:  पालिका पकड़ेगी उत्पाती बन्दर, बाद में आयेगा आवारा कुत्तों का नम्बर

उनके रिटायर्ड होने के बाद अपै्रल 2024 में उप डाकघर अलीपुर खेड़ी में खातों के हिसाब किताब के दौरान कुछ वित्तीय गड़बड़ी की शिकायत मिलने लगी थी। इस पर विभागीय स्तर पर जांच बैठा दी गई। खातों की जांच करने पर पाया गया कि उप डाक पाल रहते हुए विरेन्द्र सिंह के द्वारा खाताधारकों से धनराशि प्राप्त करने के बाद उनको फर्जी पासबुक जारी की गई हैं। चल रही विभागीय जांच में चार खाताधारकों संदीप शर्मा पुत्र राजेश्वर दयाल शर्मा निवासी ओम विहार शामली से 6.30 लाख अनीता सैनी पत्नी सोमपाल सैनी निवासी सोहजनी तगान मुजफ्फरनगर से 5.45 लाख, विपिन कुमार पुत्र )षिपाल निवासी लालूखेडी मुजफ्ुरनगर से 3.10 लाख और जगमेहर सिंह पुत्र तुलसीराम निवासी साल्हाखेडी मुजफ्फरनगर से 4 लाख रुपये का गबन किया गया है। इन चारों खाता धारकों से कुल 18.75 लाख रुपये की धनराशि हड़प कर ली गई। डाक निरीक्षक हरि कृष्ण ने एसएसपी को बताया कि जांच का कार्य अभी चल रहा है, ऐसे में गबन की राशि बढ़ने की संभावना है। इतने बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर डाक विभाग में हलचल मची है। एसएसपी के आदेश पर थाना तितावी पर आरोपी रिटायर्ड उप डाक पाल विरेन्द्र सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन क मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। 

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »