Home » Muzaffarnagar » पंजाब को मदरसों से मददः बाढ़ संकट में आगे आया मुस्लिम समाज

पंजाब को मदरसों से मददः बाढ़ संकट में आगे आया मुस्लिम समाज

यह संदेश दिया कि इंसानियत का धर्म सबसे बड़ा है। जब कोई समुदाय संकट में होता है, दूसरे समाजों का फर्ज है कि वे मदद का हाथ बढ़ाएं

मुजफ्फरनगर। पंजाब में आई भीषण बाढ़ से तबाही का मंजर देखते हुए मुजफ्फरनगर के मुस्लिम समाज ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। मदरसों और समाजिक संगठनों ने मिलकर राहत पहुंचाने का बड़ा फैसला लिया है। जड़ौदा और जौला में हुई दो अलग-अलग बैठकों में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए नकद और राहत सामग्री जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
तहसीन अली ने बताया कि जनपद के गांव जड़ौदा में मुस्लिम त्यागी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की एक महत्वपूर्ण बैठक संगठन अध्यक्ष मुरसलीन त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों की तत्काल मदद के लिए नकद सहयोग देने की अपील की गई। मौके पर ही 1,50,000 रुपये की राशि जमा की गई। पदाधिकारियों ने समाज के लोगों से भी अपनी हैसियत के अनुसार सहयोग राशि भेजने की गुजारिश की। मुरसलीन त्यागी ने कहा कि पंजाब के लोग हर संकट में दूसरों के काम आते हैं, अब हमारा फर्ज है कि हम उनके लिए राहत का हाथ बढ़ाएं। बैठक में उपाध्यक्ष शाहनज़र त्यागी, सचिव शहजाद त्यागी, इशरत हुसैन त्यागी, साजिद हसन, कलीम त्यागी, सलीम त्यागी, मुस्लिम जाट फेडरेशन से आशु चौधरी, फरमान चौधरी, तहसीन अली असारवी, मोहम्मद फरमान, मोहम्मद ताजिम, मूसा चेयरमैन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इधर, बुढ़ाना क्षेत्र के गांव जौला के मदरसा हयातुल इस्लाम में भी पंजाब राज्य के बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद जुटाने को लेकर हाई लेवल बैठक हुई। गांव के उलमा और जिम्मेदार लोगों ने आपसी सहमति से एक कमेटी गठित की। तय किया गया कि सभी मस्जिदों और मदरसों के जिम्मेदार अपने-अपने क्षेत्र से राहत सामग्री और नकद सहयोग एकत्र करेंगे, जिसे कमेटी के सुपुर्द कर रविवार-सोमवार तक गाड़ियों के जरिए पंजाब भेजा जाएगा। मौके पर ही कुछ चंदा इकट्ठा भी कर लिया गया।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-घर से बुलाया, पीटने के बाद नंगा कर गांव में घुमाया

इस बैठक में मुफ़्ती आजाद, जमीयत जौला के सदर मौलाना गय्यूर, मौलाना उस्मान, आईमा तंजीम सदर जौला, बाबा मुन्ना प्रधान, अब्दुल जब्बार, ताहिर ठेकेदार, मौलवी उस्मान, मौलवी जबील अहमद, एडवोकेट गुलरेज राणा, इरफान राणा भट्टा, मोमीन बाबा, डॉ. भूरा, मनव्वर राणा, कामिल अली, असफाक नेता, मौलाना आकिल मजाहिरी, मौलाना माजिद, हाफिज अब्दुल सत्तार, डॉ. मुबारक हसन, वसीम नेता, आरिफ अली, शाहिद राणा समेत बड़ी संख्या में समाजसेवी व धार्मिक नेता उपस्थित रहे। दोनों बैठकों ने यह संदेश दिया कि इंसानियत का धर्म सबसे बड़ा है। जब भी कोई प्रदेश या समुदाय संकट में होता है, दूसरे समाजों का फर्ज है कि वे मदद का हाथ बढ़ाएं और इस बार मुजफ्फरनगर के मुस्लिम समाज ने भयंकर बाढ़ से प्रभावित पंजाब प्रांत के लिए एकजुट होकर राहत अभियान की शुरुआत कर दी है।

इसे भी पढ़ें:  छात्र आर्यन की बरामदगी में महिला पुलिसकर्मियों ने दिखाया जौहर

Also Read This

छठ घाट बनाने के दौरान गंगा में डूबे चार मासूम गांव में मातम

भागलपुर- घटना की सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। वहींए गोपालपुर के निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मंडल भी अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के बीच भागलपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में छठ घाट बनाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसारए सोमवार की दोपहर गांव के कुछ बच्चे गंगा किनारे छठ घाट तैयार करने पहुंचे थे। घाट

Read More »

जात-पात देश की गुलामी का कारण रहा: सीएम योगी 

लखीमपुर खीरी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पर आयोजित स्मृति प्राकट्योत्सव मेले में शिरकत की। उन्होंने कबीरदास के जीवन पर प्रकाश डाला। जात.पात पर प्रहार करते हुए समाज को एकजुटता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पर पहुंचे। उन्होंने यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एकजुटता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कबीरदास ने जातीयता पर प्रहार किया। जाति की विसंगितयों का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा था कि जात.पात पूछे ना कोईए हरि को भजे सो हरि का होइ। मुख्यमंत्री ने कहा कि जात.पात देश की गुलामी का कारण रहा था। जाति के

Read More »

आज़म ख़ान का दर्द: “रात 3 बजे उठाया गया, लगा एनकाउंटर होने वाला है”

सपा नेता आज़म ख़ान ने कपिल सिब्बल के पॉडकास्ट में जेल बदलने के दौरान एनकाउंटर के डर, जोहर यूनिवर्सिटी विवाद और 94 मुकदमों के दर्दनाक अनुभव साझा किए।

Read More »

आवारा कुत्तों पर अधिकतर राज्यों ने नहीं दिए हलफनामे, मुख्य सचिवों को पेश होने का आदेश

नई दिल्ली – 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने जब इस मामले पर सुनवाई की थी, तब सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को हलफनामे दाखिल करने के लिए कहा गया था। हालांकि, सिर्फ पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और दिल्ली महानगरपालिका ने ही इस आदेश का पालन किया। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आवारा कुत्तों के मामले स्वतः संज्ञान वाली याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को तीन नवंबर को होने वाली सुनवाई में पेश होने का आदेश दिया। दरअसल, कोर्ट ने पाया कि आवारा कुत्तों की समस्या पर नोटिस जारी किए जाने के बावजूद अधिकतर राज्यों ने अब तक हलफनामे

Read More »

मुरादाबाद में तीन मंजिला रेस्टोरेंट में भीषण आग, 5 गैस सिलेंडर फटे; एक महिला की मौत, 10 से अधिक झुलसे

मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में रविवार रात तीन मंजिला रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। पांच गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसे में मालिक की मां की मौत और 10 से अधिक लोग झुलसे।

Read More »