लखनऊ। गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में अब किसी व्यापारी से ज़बरन वसूली की हिम्मत कोई नहीं कर सकता। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर कोई गुंडा टैक्स लेने की सोच भी ले, तो उसे पता है अगले मोड़ पर यमराज खड़े मिलेंगे। सीएम ने यह भी भरोसा दिलाया कि जल्द ही नई भर्तियां आने वाली हैं और युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर मिलेंगे। सरकार की कोशिश है कि उत्तर प्रदेश का नौजवान कहीं और नौकरी की तलाश में न भटके।
पीएम मोदी की मां पर बयान को लेकर विपक्ष पर हमला
योगी ने कांग्रेस और आरजेडी नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ दिए गए बयान को 140 करोड़ भारतीयों का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि यह हर मां और हर भारतीय का अपमान है और नया भारत इस तरह की भाषा को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
रवि किशन पर हल्की-फुल्की नोकझोंक
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने मज़ाकिया अंदाज़ में सांसद रवि किशन को भी चुटकी ली। उन्होंने पूछा – “क्या रवि किशन की फिल्म किसी ने फ्री में देखी है?” जब भीड़ से ‘नहीं’ का जवाब आया तो सीएम मुस्कुरा उठे।
विकास योजनाओं की सौगात
योगी ने गोरखपुर में 2251 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। साथ ही, पेप्सिको के बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया, जिससे करीब 1200 युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
सांसद रवि किशन का आरोप – राजनीति का सबसे गंदा दौर
सीएम से पहले मंच पर सांसद रवि किशन ने भी विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मां को गाली देना बेहद शर्मनाक है। यह राजनीति का सबसे घिनौना समय है और जनता को ऐसे नेताओं से सतर्क रहना होगा।
1. EVM पर सवाल उठाने वालों पर तंज
योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वही EVM उन्हें जीत दिलाती थी, तब कोई सवाल नहीं उठता था। लेकिन भाजपा की जीत पर चुनाव आयोग और वोटर सूची तक दोषी बना दी जाती है। उन्होंने कहा – “कड़वा कड़वा थू, मीठा मीठा गप्प – अब यह राजनीति नहीं चलेगी।”
2. गाली-गलौज से विकास नहीं होता
योगी ने कहा कि जाति, क्षेत्र और भाषा के आधार पर समाज को बांटने वाले लोग देश की तरक्की में बाधा हैं। उन्होंने युवाओं और किसानों से अपील की कि ऐसे बैरियर को जड़ से उखाड़ फेंके।
3. सपा पर बिजली संकट और अराजकता का आरोप
सीएम ने कहा कि सपा के शासन में गोरखपुर में बिजली कभी-कभार ही आती थी। उन्होंने उन्हें “उजाले का दुश्मन” बताते हुए कहा कि उस दौर में समाज में वैमनस्य फैलाया जाता था और विकास अधर में लटका रहता था।
4. महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल
योगी ने कहा कि जिन्होंने प्रदेश को दंगों की आग में झोंक दिया, बहन-बेटियों की सुरक्षा की परवाह नहीं की और वोट बैंक के लिए देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया, उनसे विकास की उम्मीद करना बेमानी है।