भारत-पाकिस्तान दुबई मैच पर राजनीति गरमाई , शोएब जमई गिरफ्तार

दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच जारी क्रिकेट मैच ने खेल से अधिक राजनीति में हलचल मचा दी है। पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच यह पहला मुकाबला है, जिस पर देशभर में विरोध के स्वर उठ रहे हैं।

कांग्रेस, राजद, समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम जैसे कई दलों ने इस मैच का बहिष्कार करने की बात कही है और केंद्र सरकार से इस पर सवाल पूछे हैं। एआईएमआईएम की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष शोएब जमई ने भी कार्यकर्ताओं से विरोध दर्ज कराने का आह्वान किया था।

इसी बीच, दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर किए गए विवादित पोस्ट के कारण शोएब जमई को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि उनकी रिहाई मैच समाप्त होने के बाद ही संभव होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, जमई ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर कई संदेश साझा किए, जिनमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच की सार्वजनिक स्क्रीनिंग रोकने की धमकी दी थी। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि एआईएमआईएम दिल्ली किसी भी स्क्रीनिंग को बाधित कर सकती है और कहा कि “शहीदों के बलिदान का अपमान करते हुए युद्ध और खेल एक साथ नहीं चल सकते।”

इसे भी पढ़ें:  दिल्ली में 1 नवंबर से BS-VI से पुराने वाहनों की एंट्री बैन | सिर्फ CNG, LNG और EV वाहनों को अनुमति

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »