मुजफ्फरनगर। सोमवार की देर शाम शहर के व्यापारिक जगत में हलचल मच गई, जब जीएसटी विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान टीम ने एक ही समय पर दो प्रसिद्ध बैटरी कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर दबिश दी और वहां से भारी मात्रा में दस्तावेज कब्जे में लिए, जो कर चोरी से जुड़े बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, जीएसटी की एसआईबी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच) इकाई ने डिप्टी कमिश्नर मनोज कुमार शुक्ला की अगुवाई में यह अभियान चलाया। टीम सीधे ट्रेड्स के दफ्तर पहुंची और पूरे परिसर को घेर लिया। कई घंटे तक दस्तावेजों की गहन जांच की गई।






