ग्राम हरनाकी में भाकियू नेता विकास शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जताया विरोध, महिलाओं और बच्चों ने की अधिकार की मांग
मुजफ्फरनगर। ग्राम हरनाकी में हरिजन समाज की श्मशान भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के एनसीआर अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणोंकृमहिलाओं, पुरुषों और बच्चोंकृने श्मशान घाट पर धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि गांव की श्मशान भूमि पर भूमाफियाओं ने लंबे समय से अवैध कब्जा कर रखा है, जिसके चलते हरिजन समाज अपने मृतकों का अंतिम संस्कार भी नहीं कर पा रहा है। इस संबंध में कई बार एसडीएम, तहसील और जिलाधिकारी कार्यालय तक लिखित शिकायतें की गईं, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। विकास शर्मा ने कहा कि योगी सरकार में भूमि माफियाओं पर कार्रवाई के आदेश हैं, लेकिन यहां अधिकारी पूरी तरह लापरवाह हैं। जब तक कब्जा नहीं हटेगा, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। महिलाओं ने भी श्मशान घाट पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया और चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो गांव के सभी लोगकृबच्चे, बुजुर्ग और मवेशियों समेतकृडीएम कार्यालय मुजफ्फरनगर पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर आश्वासन दिया कि भूमि से अवैध कब्जा जल्द हटाया जाएगा और अंतिम संस्कार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।