हरदोई। यूपी के हरदोई से ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया है जिसने समाज का ताना-बाना बिगाड़ दिया है। यहां दो सगे भाई अपनी ही बहन से सालों से दुष्कर्म कर रहे थे। युवती जब भी भाइयों की करतूत मां-बाप को बताती तो वे उल्टा उसे ही डांटकर चुप करा देते। युवती की जब शादी तय हुई तो उसने अपने मंगेतर को पीड़ा बताई। मंगेतर बड़ा दिल वाला निकला। उसने अपनी होने वाली पत्नी की साथ दिया। पुलिस से शिकायत की और सालों की घिनौनी हरकत के वीडियो दिखाए। हैरान पुलिस ने दोनों भाइयों को अरेस्ट कर लिया है। पहले तो पुलिसकर्मी यह मानने को तैयार नहीं हुए कि सगे भाई ऐसी हरकत कर सकते हैं। पुलिसकर्मी समझ रहे थे कि युवती अपने मंगेतर की बातों में आकर अपने भाइयों को फंसाना चाहती है। जब पीड़िता ने पुलिस को भाइयों की करतूत के कुछ वीडियो दिखाए तो पुलिसकर्मी हैरान रह गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया। जानकारी के अनुसार, अरवल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ उसके सगे दो भाई कई वर्षों से धमका कर दुष्कर्म कर रहे थे। पीड़िता की कुछ दिन पूर्व शादी तय हुई और मंगेतर से उसकी मोबाइल पर बात होने लगी। लगातार शारीरिक प्रताड़ना झेल रहे उसने डरते-डरते अपने मंगेतर को पूरी बात बताई। इसके बाद मंगेतर ने अपने परिजनों के साथ मशवरा करके पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। मंगेतर का साथ मिलने के बाद पीड़िता मंगलवार को अरवल पहुंची और तहरीर दी।