सीतापुर जेल से रिहाई के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान इस समय दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में उनकी मुलाकात पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ पत्रकार शाहिद सिद्दीकी से हुई। मुलाकात के बाद शाहिद ने सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला दावा किया।
शाहिद सिद्दीकी ने फेसबुक पर आज़म खान से मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि बातचीत में आज़म ने बताया—जेल में रहते हुए उन्हें और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म को धीरे-धीरे असर करने वाला ज़हर (स्लो पॉइज़न) देने की कोशिश की गई। जैसे ही उन्हें शक हुआ, उन्होंने जेल का खाना खाना छोड़कर खुद खाना बनाना शुरू कर दिया।
आज़म खान का मानना है कि उन्हें भी वैसा ही नुकसान पहुँचाने की योजना बनाई गई, जैसा कि बसपा नेता मुख्तार अंसारी के साथ हुआ था। शाहिद के मुताबिक, जेल की तन्हाई बैरक में रखे जाने के दौरान आज़म खान की हालत बिगड़ गई थी—उनके पैर सुन्न पड़ने लगे और छोटी सी बैरक में चलना भी मुश्किल हो गया।
शाहिद सिद्दीकी ने मीडिया से बातचीत में भी यही बातें दोहराईं। उनका कहना है कि आज़म ने साफ तौर पर कहा कि वह, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटा अब्दुल्ला आज़म, तीनों ही भाजपा के निशाने पर हैं और परिवार को खत्म करने की साजिश रची जा रही है।
हालांकि, अब तक न तो आज़म खान और न ही उनके परिवार के किसी सदस्य ने मीडिया के सामने इस तरह का आरोप सीधे तौर पर लगाया है। लेकिन जेल में प्रताड़ना मिलने की बात वह पहले भी कई बार जता चुके हैं।