Home » Muzaffarnagar » मुजफ्फरनगर-शहर में सफाई और फोगिंग की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर-शहर में सफाई और फोगिंग की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

एंटी करप्शन टीम ने टाउनहाल पहुंचकर ईओ के समक्ष उठाया गंदगी और मच्छरों के प्रकोप का मामला

मुजफ्फरनगर। शहर में फैल रही गंदगी, मच्छरों के बढ़ते प्रकोप और झाँसी की रानी पार्क के शौचालयों की बदहाल स्थिति को लेकर एंटी करप्शन टीम ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। टीम ने चेताया कि साफ-सफाई के अभाव में संक्रामक रोग तेजी से फैल रहे हैं, जिससे आमजन गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है, टीम ने तत्काल समाधान कराये जाने की मांग की है।
गुरूवार को एंटी करप्शन टीम के पदाधिकारियों ने टाउनहाल पहंुचकर पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उनको विभिन्न समस्याओं के आधार पर एक ज्ञापन सौंपकर समाधान के लिए त्वरित कार्यवाही कराने का आग्रह किया। मांग की कि नगर के सभी वार्डों में फॉगिंग कराई जाए और कीटनाशक दवाइयों का नियमित छिड़काव हो। झाँसी की रानी पार्क और वहां बने सार्वजनिक शौचालयों की सफाई को लेकर भी टीम ने चिंता जताई।

टीम ने ज्ञापन के माध्यम से नगर पालिका प्रशासन से मांग की कि सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए और सफाई कर्मचारियों को नियमित रूप से पार्क और शौचालय की सफाई के लिए नियुक्त किया जाए। टीम ने चेताया कि यदि सफाई व्यवस्था में शीघ्र सुधार नहीं हुआ, तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष विक्की चावला, जिला उपाध्यक्ष संजय गोस्वामी, मोहम्मद नदीम अंसारी, रविकांत, विपिन सिंघल, संजय चावला, संजय गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, विनय कुमार, अनिल गर्ग, विजय गोयल, गौरव सिंघल, सन्नी अहलूवालिया, नितिन बालियान, श्रेय मित्तल और दीपक गर्ग शामिल रहे।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  दिनदहाड़े लूटः दादा-पोते से बदमाशों ने 10 लाख के जेवर और नकदी लूटी  मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग घायल अवस्था में उसे पास के अस्पताल लेकर पहुँचे,

Read More »