पांच दिवसीय उत्सव में झांकियाँ, भजन-कीर्तन और भंडारे से गूंजेगा पूरा नगर, श्री गणपतिधाम मंदिर परिवार ने भक्तों को दिया न्यौता
मुजफ्फरनगर। धार्मिक आस्था और भक्ति के रंगों में सराबोर मुज़फ्फरनगर एक बार फिर भगवान श्री खाटू श्याम जी के जयकारों से गूंजने वाला है। भरतिया कॉलोनी स्थित श्री गणपतिधाम खाटू श्याम मंदिर में इस वर्ष भी परंपरागत उल्लास और श्रद्धा के साथ भगवान श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पंचदिवसीय यह भव्य आयोजन 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक चलेगा, जिसमें भक्ति, संगीत और शोभायात्रा का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
श्री गणपतिधाम मंदिर ट्रस्ट भरतिया कॉलोनी नई मंडी द्वारा आयोजित भगवान श्री खाटू श्याम जी जन्मोत्सव की तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। इस सम्बंध में ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा मंदिर परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों को दी गई जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर गुरुवार को प्रातः 10 बजे श्री खाटू श्याम भगवान की परंपरागत विशाल शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी। इस भव्य यात्रा में 5 बैंड, ढोल, 10 आकर्षक झांकियाँ तथा बाबा श्याम का भव्य रथ, जिसे श्रद्धालु स्वयं हाथों से खींचेंगे, शामिल रहेंगे। यात्रा मार्ग को रंग-बिरंगे झंडों, तोरणों और फूलों से सजाया जा रहा है, जिससे पूरे नगर में उत्सव का वातावरण बन गया है।
बताया कि शोभायात्रा गणपतिधाम मंदिर से प्रारंभ होकर परंपरागत मार्ग नवीन मंडी स्थल, राजवाहा रोड, मुनीम कॉलोनी, जैन कन्या स्कूल, बड़े डाकखाने के सामने से गुजरते हुए गौशाला रोड, नंदी स्वीट्स, पुरानी गुड़ मंडी, पीठ बाजार, बिंदल बाजार, चौड़ी गली, मालवीय चौक, अंसारी रोड, सर्राफा बाजार, भगत सिंह रोड, शिव चौक, टाउन हॉल रोड, रेलवे ओवरब्रिज, गांधी कॉलोनी, लक्ष्मीनारायण मंदिर, द्वारिकापुरी, भोपा रोड, वकील रोड और डाकखाना रोड होते हुए पुनः मंदिर परिसर पर सम्पन्न होगी।
इदस पंचदिवसीय कार्यक्रम में भक्तों के लिए कई धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन रखे गए हैं, जिनमें 29 अक्टूबर को पंचमुखी बालाजी संकीर्तन मंडल द्वारा एक शाम ठाकुर जी के नाम संध्या 7.30 बजे से प्रारम्भ होगी। 31 अक्टूबर को मेहंदी श्याम नाम की कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में शाम 5 बजे से होगा। 1 नवम्बर को निशान यात्रा प्रातः 9 बजे शिव चौक से प्रारंभ होकर मंदिर परिसर में सम्पन्न होगी। 1 नवम्बर की रात्रि में एकादशी भव्य कीर्तन शाम से मंगला आरती तक चलेगा। 2 नवम्बर की सायं 7 बजे से बधाई उत्सव व भव्य भंडारे के साथ जन्मोत्सव का समापन होगा। श्री गणपति धाम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों भीमसेन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, जे.पी. गोयल, कैलाश चन्द्र ज्ञानी, सोमप्रकाश कुच्छल, अम्बरीश सिपल, बिजेन्द्र राणा, विकास अग्रवाल, विनोद राठी, प्रतीक कंसल, नीरज गोयल, अमित गोयल, अमित गुप्ता, अंकित अग्रवाल, रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, शशांक राणा, रजत राठी, नवनीत गुप्ता, यश गर्ग और तुषार गर्ग सहित समस्त गणपतिधाम परिवार ने नगरवासियों से इस भव्य उत्सव में अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होकर भगवान श्री खाटू श्याम के दर्शन करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।






