Home » Muzaffarnagar » मुजफ्फरनगर-नई मंडी में 22 नवंबर से होगा श्री राम कथा महोत्सव का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर-नई मंडी में 22 नवंबर से होगा श्री राम कथा महोत्सव का शुभारंभ

मंत्री कपिल देव ने दी जानकारी, संत विजय कौशल महाराज करेंगे कथा प्रवचन, नगर में बहेगी आध्यात्मिक गंगोत्री

मुजफ्फरनगर। नई मंडी इस माह आध्यात्मिक उल्लास और भक्ति रस से सराबोर होने जा रही है। रामलीला भवन परिसर में आयोजित होने वाली सरस श्रीराम कथा को लेकर तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। नगर के धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों में उत्साह का विशेष माहौल है, वहीं आयोजक परिवार भक्तिमय वातावरण में श्रीराम नाम का वृतांत सुनने हेतु श्रद्धालुओं से अधिकाधिक भागीदारी की अपील कर रहा है।

रामलीला भवन, नई मंडी में आगामी 22 नवंबर से भव्य कलश यात्रा के साथ ही प्रारंभ होने वाली श्री राम कथा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया प्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दिव्य कथा आयोजन का बीड़ा प्रमुख उद्यमी एवं समाजसेवी भीम सैन कंसल ने उठाया है, जिनकी प्रेरणा से यह सात दिवसीय आध्यात्मिक समारोह नगर में भक्ति व सद्भाव का संचार करेगा। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की कृपा से नगर में आध्यात्मिक वातावरण का विस्तार हो, इसी मंगलकामना के साथ सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि पुण्य लाभ हेतु अधिक से अधिक संख्या में पधारकर श्रीराम कथा का श्रवण करें।

उन्होंने बताया कि कथा का वाचन परम पूज्य संत विजय कौशल जी महाराज द्वारा किया जाएगा, जिनकी वाणी से रामचरित के दिव्य प्रसंगों की सरस धारा प्रवाहित होगी। श्री महाराज प्रतिदिन 22 से 29 नवंबर 2025 तक दोपहर 3 से 6 बजे तक कथा प्रवचन देंगे। आयोजक श्रीराम भक्त भीम सैन कंसल परिवार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सरस श्रीराम कथा का आयोजन 22 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक नई मंडी रामलीला ग्राउंड, निकट नई मंडी थाना, मुजफ्फरनगर में संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि शनिवार, 22 नवंबर 2025 सुबह 10 बजे भीम कंसल परिवार के निज निवास से नई मंडी रामलीला ग्राउंड तक भव्य कलश यात्रा निकलेगी। रविवार, 23 नवंबर को श्री राम जन्म उत्सव, 24 नवंबर को श्री राम विवाह और भंडारा, 30 नवंबर को श्रीराम कथा एवं समापन भंडारा से होगा। कहा कि यह भव्य आध्यात्मिक आयोजन न केवल नगरवासियों के लिए दिव्य अनुभूति प्रदान करेगा, बल्कि सामाजिक एकता और सद्भाव को भी नई दिशा देगा। आयोजकों ने समस्त धर्मप्रेमी जनमानस से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित उपस्थित होकर प्रभु श्री राम की अमृत कथा का लाभ प्राप्त करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से भीम सैन कंसल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, संजय मित्तल, विजय शुक्ला, सभासद मनोज वर्मा, नवनीत गुप्ता, देवेश कौशिक, विशाल गर्ग, मनोज पुंडीर, अशोक गर्ग, सुरेन्द्र अग्रवाल पराग कंसल आदि मौजूद रहे।

Also Read This

मुजफ्फरनगर-एसआईआर में लापरवाही, मताधिकार से कर देगी वंचितः मीनाक्षी स्वरूप

मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत पटेलनगर रामलीला मैदान में लगा वोटर मेला, पालिकाध्यक्ष ने लोगों को किया जागरुक मुजफ्फरनगर। निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता सूचियों को सुधारने के लिए चलाये जा रहे विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान में लोगों के गणना प्रपत्र भरवाने के लिए नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के नेतृत्व में बड़ा अभियान शुरू किया गया है। इसी उद्देश्य को लेकर गुरुवार को वोटर मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार को मज़बूती देने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए एसआईआर गणना प्रपत्र भरकर जमा कराये। भाजपा नई मंडी मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेड़ा ने बताया कि

Read More »

छात्र उज्ज्वल आत्महत्या प्रकरणः धर्मेन्द्र मलिक ने डीएम से की उच्च स्तरीय जांच की मांग

सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुरूप जांच समिति गठन की मांग रखी, डीएम ने जांच व आवश्यक कार्रवाई का दिया आश्वासन

Read More »

कच्चा कूड़ा डलावघर-खराब वाहन देखकर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने जताई नाराजगी

नगर की सफाई व्यवस्था को परखने के लिए मीनाक्षी स्वरूप ने किया व्यापक स्थलीय निरीक्षण, कूड़ा डलावघर से लेकर वाहन पार्किंग तक कंपनी को दिए व्यवस्था सुधार के लिए सख्त निर्देश मुजफ्फरनगर। शहर में नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने गुरूवार को सफाई व्यवस्था सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कई क्षेत्रों का अचानक दौरा कर सफाई, घर-घर कूड़ा संग्रहण, कूड़े के पृथककरण अभियान और स्कूलों की स्थिति का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं मौके पर खड़े होकर सफाई कार्य की निगरानी की और लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई। नगर की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने और डोर-टू-डोर कूड़ा

Read More »

मुजफ्फरनगर-काली नदी के पास अवैध प्लाटिंग पर एमडीए की बड़ी कार्रवाई

प्लाटिंग पर हो रहे निर्माण के ध्वस्तीकरण का बोर्ड लगाकर प्रॉपर्टी डीलर को चेताया, लोगों को किया जागरुक मुजफ्फरनगर। ग्राम खांजापुर क्षेत्र में काली नदी के निकट चल रही अवैध प्लाटिंग को लेकर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाया है। प्राधिकरण को बिना स्वीकृति हो रहे निर्माण और अवैध कॉलोनी विकसित किए जाने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और संबंधित स्थल पर ध्वस्तीकरण का बोर्ड लगा दिया। एमडीए सचिव कंुवर बहादुर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा लगाए गए बोर्ड में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि यह कॉलोनी मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण से भू तल मानचित्र स्वीकृतिकृकी अनुमति के बिनाकृअवैध

Read More »

एसआईआर अभियान में मतदाताओं की सहायता करें सपा कार्यकर्ताः ज़िया चौधरी

एसआईआर को लेकर सपा जिलाध्यक्ष ने ली कार्यकर्ताओं की मीटिंग, कहा-जानबूझकर वोट काटना नहीं होगा बर्दाश्त मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी की मतदाता गहन पुनरीक्षण में जिले भर में मतदाताओं की सहायता जागरूकता मीटिंग में सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने कहा कि एसआईआर पर हर सपा कार्यकर्ता की सतर्क दृष्टि है, किसी भी गड़बड़ी व जानबूझकर मतदाताओं के वोट के हक को छीनने की सरकारी मशीनरी की कोशिश को समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर प्रदेश सचिव नौशाद अली, प्रदेश सचिव ठाकुर सुखपाल सिंह ने कहा कि पात्र मतदाताओं की शतप्रतिशत वोट बनवाने को प्रशासन को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता पूर्ण सहयोग दे रहा हैं, लेकिन

Read More »