भूमि विकास बैंक के उत्पीड़न के चलते किसान की मौत, भाकियू ने लगाए आरोप

भाकियू नेता विकास शर्मा ने बैंक कर्मियों को ठहराया मौत का जिम्मेदार, पिछले माह अधिकारियों से की गई थी शिकायत

मुजफ्फरनगर। भूमि विकास बैंक द्वारा किए जा रहे कथित उत्पीड़न और शोषण के चलते एक किसान की जान चली गई। तनाव और सदमे के कारण किसान रहतू लाल शर्मा को हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद भारतीय किसान यूनियन ;भाकियूद्ध के नेताओं में भारी रोष है और उन्होंने इसके लिए बैंक प्रशासन को सीधा जिम्मेदार ठहराया है।
भाकियू नेता विकास शर्मा ने बताया कि भूमि विकास बैंक द्वारा किसानों का लगातार शोषण किया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने पिछले महीने की 27 तारीख को ही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया था। उन्होंने प्रशासन को अवगत कराया था कि बैंक की कार्यप्रणाली से किसान परेशान हैं और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ारोप है कि बैंक द्वारा बनाए जा रहे दबाव और उत्पीड़न के कारण किसान रहतू लाल शर्मा गहरे मानसिक तनाव और सदमे में थे। इसी तनाव के चलते उन्हें दिल का दौरा पड़ा और आज उनकी दुखद मृत्यु हो गई। किसान की मौत की सूचना मिलते ही भाकियू नेता विकास शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना के लिए पूर्ण रूप से भूमि विकास बैंक जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि बैंक के अधिकारियों द्वारा किए गए मानसिक उत्पीड़न ने ही किसान की जान ली है। भाकियू ने प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच करने और दोषी बैंक कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  कमिश्नर ने दिए ओवरलोड वाहनों की जांच के आदेशः डीएम-एसएसपी से मांगी रिपोर्ट

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »