तमिलनाडु के किसान आंदोलन को समर्थन, राकेश टिकैत पहुंचे कोयम्बटूर

राकेश टिकैत ने कहा कि देश के किसी भी हिस्से के किसान की समस्या केवल उस राज्य की नहीं, बल्कि पूरे देश के किसानों की समस्या होती है

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं वरिष्ठ किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तमिलनाडु में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए वहां पहुंचे। उनके साथ भाकियू के उत्तर प्रदेश महासचिव जहीर फारुकी भी मौजूद रहे। कोयम्बटूर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर तमिलनाडु के प्रमुख किसान नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। किसान नेता रमेश रामास्वामी, उन्नयन मुत्तु स्वामी, मोहन रच और आरस्येंद्र ने राकेश टिकैत और जहीर फारुकी का फूल-मालाओं से अभिनंदन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि देश के किसी भी हिस्से के किसान की समस्या केवल उस राज्य की नहीं, बल्कि पूरे देश के किसानों की समस्या होती है। तमिलनाडु में किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और भारतीय किसान यूनियन उनके इस आंदोलन के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि किसानों की एकता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और सभी राज्यों के किसान मिलकर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाएंगे। राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य, सिंचाई की बेहतर व्यवस्था, कर्ज से राहत और स्थायी कृषि नीति की आवश्यकता है। जब तक किसानों की जायज मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
तमिलनाडु के किसान नेताओं ने राकेश टिकैत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर भारत के किसान संगठनों का समर्थन मिलने से आंदोलन को नई मजबूती मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस संयुक्त संघर्ष से सरकार किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करेगी। राकेश टिकैत के तमिलनाडु दौरे के दौरान किसान संगठनों की कई बैठकें और आंदोलन स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।

इसे भी पढ़ें:  नेपाल की हिंसा में फंसे मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता ने जारी की वीडियो

Also Read This

मुजफ्फरनगर-भाजपा नेता की पत्नी के चुनाव के खिलाफ दायर याचिका खारिज

एडीजे-4 कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में रजनी गोयल की इलेक्शन पिटीशन निरस्त की, एक वोट से हार-जीत का मामला ढाई साल बाद निपटा

Read More »