Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-हाईवे पर वाहनों से डीजल चुराने वाले बदमाश को लगी गोली

MUZAFFARNAGAR-हाईवे पर वाहनों से डीजल चुराने वाले बदमाश को लगी गोली

मुजफ्फरनगर। थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा हाइवे किनारे खड़े वाहनों से डीजल व सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस मुठभेड़ एक शातिर चोर को घायल कर दिया गया। घायल बदमाश सहित पुलिस ने गिरोह के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक सीज शुदा ट्रक नम्बर यूपी 15 सीटी 6007, एक कैन में 20 लीटर डीजल, डीजल चोरी करने के उपकरण व अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।


सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया कि थाना मंसूरपुर के प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया के नेतृत्व में शुक्रवार की देर रात्रि में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा हाइवे किनारे खडे़ वाहनों से डीजल व सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर चोर को घायल अवस्था में पकड़ा गया। इस मुठभेड़ में पुलिस ने कुल 04 चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हाईवे पर वाहनों से होने वाली चोरियों का पर्दाफाश किया। सीओ ने बताया कि बीती रात्रि को थाना मंसूरपुर पुलिस चौकी राखी पब्लिक स्कूल क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चैकिंग कर रही थी।

इसी बीच एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया जिसे रूकने का इशारा किया गया, परन्तु ट्रक ड्राईवर ने ट्रक को तेज गति से ले जाकर आगे मोड पर मोड दिया और इसमें सवार 04 बदमाशों द्वारा भागने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया, बदमाशों ने पुलिस को देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा अन्य तीन बदमाशों को काम्बिंग के दौरान जंगल से गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश मुकर्रम पुत्र मौहम्मद अलीमुद्दीन निवासी ग्राम सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ को पुलिस कर्मियों ने तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।


जबकि उसके साथी शातिर चोरों मौहम्मद अहमद पुत्र अफसर और गुल मौहम्मद पुत्र अययूब निवासीगण ग्राम सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ तथा मारूफ पुत्र वहीद निवासी ग्राम दहरा थाना धौलाना जनपद मेरठ को जेल भेज दिया गया। इनके कब्जे से बरामद ट्रक सीजशुदा पाया गया। गिरफ्तार बदमाशों में मुकर्रम पर सात और मौहम्मद अहमद पर तीन मुकदमे दर्ज पाये गये हैं। मुठभेड़ में बदमाशों को दबोचने वाली टीम में उप निरीक्षक पंकज शर्मा, नन्द किशोर शर्मा, हैड कांस्टेबल सुभाष कुमार, सलीम खां और अजय कुमार, कांस्टेबल बलजीत सिंह, विकास कुमार, पवन कुमार, चन्द्रवीर सिंह, अमित कुमार और धनवीर नागर शामिल रहे। 

Also Read This

शुकतीर्थ में सनातन धर्म संसदः हिंदू राष्ट्र, गौ-रक्षा और सांस्कृतिक पुनर्जागरण पर संतों का जोर

संतों की मौजूदगी में हिंदुत्व हित में 12 प्रस्ताव पारित, आध्यात्मिक ऊर्जा से गुंजायमान हुई श्रीमद भागवत उदगम स्थली

Read More »

CYBER FRAUD–सोशल साइट पर दोस्ती, निवेश का झांसा और फिर तीन करोड़ की ठगी

मुजफ्फरनगर साइबर क्राइम पुलिस ने दो शातिर साइबर ठग गिरफ्तार किए, 50 लाख रुपये फ्रीज, पीड़ित के खाते में लौटाने की प्रक्रिया जारी

Read More »

सम्भल के कल्कि धाम में कल्कि कथा का भव्य आयोजन, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल हुए शामिल

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के दिव्य वाणी-संदेश से गुंजायमान रहा परिसर, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

Read More »

मुजफ्फरनगर-फर्जी जमानत कराने में अधिवक्ता का शातिर मुंशी गिरफ्तार

दो साथियों के सहारे बीस से अधिक अपराधियों की कर चुका जमानत, एक नए अपराधी की सोमवार को जमानत कराने की थी तैयारी

Read More »