Home » उत्तर-प्रदेश » भगवान महावीर को नहीं उनके सि(ांत मानने से होगा कल्याणः नयन सागर

भगवान महावीर को नहीं उनके सि(ांत मानने से होगा कल्याणः नयन सागर

मुजफ्फरनगर। श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर मुनीम कालोनी में शनिवार को परम पूज्य तपोनिधि जागृतिकारी संत आचार्य 108 श्री नयन सागर जी महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा कि बिन जाने किसी भी बात के लिए हम अपने मन में किसी के लिए भी गलत धारणाएं न बनायें।

मुनिराज ने अपने प्रवचन में कहा कि सम्यक दृष्टि जीव का स्वभाव बहुत ही विनम्र होता है। हम आत्म चिंतन करके अपने कर्मों की निर्जरा करें। हम दूसरों को सुधारने की कोशिश में जितना समय ओर श्रम लगाते हैं। उतना परिश्रम स्वयं के लिए कर लंे तो जीवन के सच्चे मार्ग पर चलते हुए जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। भगवान महावीर स्वामी को तो सभी मानते हैं, परंतु भगवान महावीर स्वामी के सि(ांतों को मानने में कंजूसी करते हैं। इसीलिए संसार की निरंतर यात्रा जारी है। अध्यात्म के नियमों को जीवन में अंगीकार कर देव शास्त्र गुरु के प्रति श्र(ावान बनें, यही हमें मोक्ष मार्ग की ओर ले जाने में सहायक बनेगा

इस दौरान डा. जय कुमार जैन, सुनील जैन नावला वाले, जितेन्द्र जैन टोनी, मनोज जैन एलजी, सतीश जैन सीए, विप्लव जैन, रोहित जैन अप्पू, सतपाल जैन, रविन्द्र जैन वहलना, पुनीत जैन,संजय जैन एलुमिनियम, विपिन जैन, अखलेश जैन, प्रेमचंद जैन, विकास जैन, अजय जैन, सुनील जैन टिकरी वाले, अरविंद जैन, नीरज जैन कवाल वाले, नितिन जैन, नितेश जैन, अनुज जैन, रूपल जैन, अभय जैन जानसठ रोड, अरुण जैन बरला वाले एवं अन्य क्षेत्रों से धर्मबंधु प्रवचन में उपस्थित रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »