मंगलौर विधानसभा के चुनाव को मुजफ्फरनगर में मिलेगी छुट्टी

मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव के लिए मुजफ्फरनगर जनपद में उन मतदाताओं को छुट्टी मिलेगी, जो वहां के मतदाता हैं और यहां पर नौकरी कर रहे हैं।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यकम के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य के 33-मंगलौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2024 हेतु मतदान दिनांक-10 जुलाई, 2024 को होना है। इस सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तराखण्ड राज्य में होने वाले 33-मंगलौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन हेतु होने वाले मतदान 10 जुलाई, 2024 को उत्तराखण्ड राज्य के ऐसे मतदाता जो इस जनपद में कार्यरत हों, उन्हें लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-135ख के अन्तर्गत सवैतनिक अवकाश अनुमन्य किया गया है। मंगलौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अर्ह मतदाता जो इस जनपद में कार्यरत हैं, से उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि वो 10 जुलाई को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

इसे भी पढ़ें:  भौराखुर्द में जल जीवन मिशन के काम को धरातल पर परखा

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »