पेट्रोल भरवाकर निकले कार सवार युवकों पर हमला, वीडियो वायरल

मुजफ्फरनगर। शहर के भोपा रोड पर देर रात युवकों के दो गुटों में जबरदस्त मारपीट हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कार सवार युवकों के साथ कुछ युवक मारपीट कर रहे हैं। दोनों ओर से लात घूसे जमकर चलते नजर आ रहे हैं। हमलावरों ने कार में सवार एक युवक को खींचकर सड़क पर गिरा लिया और फिर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर डाली। मारपीट के बाद हमलावर फरार हो गये। मामले में पुलिस जानकारी होने से इंकार कर रही है।

इसे भी पढ़ें:  संजीव बालियान से मिलकर बोले हरेंद्र मलिक अब नहीं लडूंगा कोई भी चुनाव

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कुछ युवकों के बीच झगड़ा होता दिखाई दे रहा है। युवक एक दूसरे को पकड़कर मारपीट और गाली गलौच कर रहे हैं। ये वीडियो भोपा रोड का बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा रोड पर विश्वकर्मा चौक के सामने पेट्रोल पंप पर बुधवार देर रात बिलासपुर गांव के निवासी कुछ युवक कार मे सवार होकर पहुंचे थे। उन्होंने पेट्रोल पम्प पर जाकर कार में तेल भरवाया और जैसे ही कार पेट्रोल पम्प से निकलकर सड़क पर आई तो कुछ युवकों ने कार सवार युवकों पर हमला बोल दिया। कार को जबरन रोककर इन युवकों ने उसमें बैठे युवकों के साथ गाली गलौच की और फिर दोनों गुटों में मारपीट होने लगी। हमलावरों ने कार सवार एक युवक को खींचकर नीचे गिरा लिया और उसकी पिटाई करने लगे। इस दौरान किसी ने इस झगड़े की अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना ली, जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बताया गया कि पेट्रोल पम्प कर्मियों और दूसरे राहगीरों ने इन युवकों के झगड़े में बीच बचाव कराया। इसी बीच हमलावर युवक फरार हो गये। कार सवार भी अपनी गाड़ी लेकर चले गये थे। नई मंडी पुलिस का कहना है कि भोपा रोड पर बीती रात किसी झगड़े की सूचना या शिकायत अभी प्राप्त नहीं हुई है। कोई शिकायत मिलती है तो कार्यवाही की जायेगी। वायरल वीडियो की भी जांच कराई जायेगी।

इसे भी पढ़ें:  श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा पर विशु तायल कर रहे भंडारा

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »