शादी समारोह में ग्रांड हवेली आये युवक पर हमला, गाड़ी में भी तोड़फोड़

मुजफ्फरनगर। दिल्ली देहरादून रोड स्थित ग्रांड हवेली में एक शादी समारोह में शामिल होने आये युवक पर लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया गया तथा हमलावरों ने उसकी कार में भी तोड़फोड़ करते हुए उसको क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खतौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हाइवे स्थित ग्रांड हवेली में शादी समारोह के दौरान जनपद बागपत के गांव बली मेवला निवासी अभिषेक पुत्र विनोद कुमार ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को शिकायत में बताया कि वो 26 अपै्रल की रात्रि में में ग्रांड हवेली खतौली में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने के लिए आया था। इसी शादी में उसके गांव के ही कुछ अन्य युवक भी आये थे। जब वो शादी समारोह में मशगूल था तो उसको शुभम पुत्र धर्मे निवासी गांव बली मेवला ने फोन कर ग्रांड हवेली के बाहर बुलाया। शुभम के साथ गांव का ही रिषभ पुत्र कृष्णपाल और कुछ अन्य युवक भी मौजूद थे। आरोप है कि बाहर आने पर इन लोगों ने अपने हाथों में लिये लाठी डंडों और लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। इससे अभिषेक के सिर और शरीर पर काफी चोट आई। अभिषेक ने बताया कि इन हमलावरों ने उसकी स्विफ्ट कार संख्या यूपी14ईसी 8340 में भी तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गये। अभिषेक की शिकायत पर पुलिस ने शुभम और रिषभ सहित अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर गांव मनफोडा निवासी अनु चौधरी पुत्र सुदेश पाल ने थाना जानसठ में शिकायत दर्ज कराई है कि 27 अपै्रल की शाम जब वो गांव के ही सरकारी स्कूल मे घूमने गया था तो वहां पहुंचने के बाद गांव के ही वंश पुत्र बिजेन्द्र और गौरव पुत्र राजीव ने उसके साथ गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध किया तो दोनों हमलावरों ने झगड़ा करते हुए क्रिकेट बैट और विकेट से उस पर हमला करते हुए उसको मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों हमलावर युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

इसे भी पढ़ें:  सुशील मूंछ गैंग पर एसएसपी अभिषेक का अंकुश, शेट्टी का होटल सीज

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »