Home » Uttar Pradesh » LOKSABHA ELECTION-मीरापुर पुलिस ने पकड़ी 1.70 लाख की नगदी

LOKSABHA ELECTION-मीरापुर पुलिस ने पकड़ी 1.70 लाख की नगदी

मुजफ्फरनगर। चुनावी माहौल में पैसों की अवैध आवाजाही और प्रयोग को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशन में चल रही सतर्क निगरानी का असर हो रहा है। भोपा क्षेत्र में स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा अवैध धन पकड़े जाने के बाद अब मीरापुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान अवैध रूप से ले जाई जा रही नगदी को पकड़ा है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार को रोका तो उसके पास से मिली 1.70 लाख रुपये से ज्यादा की रकम को जब्त कर लिया गया। पुलिस के अनुसार ये बाइक सवार पूछताछ में पकड़ी गई नगदी के वैध होने का कोई साक्ष्य नहीं दे पाया। आचार संहिता के बाद सात दिनों जिले में 4.70 लाख रुपये से ज्यादा की अवैध नगदी जब्त की गई।

लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने एवं अवैध धन की बरामदगी के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशो के तहत पुलिस और विभिन्न स्तार पर टीमों के द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान लगातार अवैध नगदी का आवागामन सामने आ रहा है। ताजा मामला मीरापुर क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने 1,72,220 रुपये बरामद किए गए हैं। चेकिंग के दौरान रकम से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखाया जा सका। मीरापुर थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार देर रात में थाना मीरापुर पुलिस व एफएसटी की टीम संभलहेड़ा नहर पुल के पास संयुक्त रूप से चैकिंग कर रही थी।

इसी दौरान एक बाइक चालक मौ. इस्लाम पुत्र हाजी बदलू निवासी ग्राम तिस्सा थाना भोपा के पास से एक बैग में 1,72,220 रुपये बरामद हुए। बरामद रकम के संबंध में इस्लाम द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और धन को लेकर कोई दस्तावेज भी नहीं दिखा पाया। इसके बाद पुलिस अफसरों को सूचना दे दी गई है। इस मामले में एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि बाइक सवार से बरामद रकम को जब्त कर लिया गया है। युवक को रकम से संबंधित दस्तावेज लाने के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि इससे पहले भोपा थाना क्षेत्र में गंगनहर भोपा पुल पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट विक्रांत सिंह ने सरधना निवासी एक कार सवार युवक से मिले बैग से 3 लाख रुपये की रकम बरामद की थी, वैध दस्तावेज और जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर इस रकम को जब्त करा दिया गया था। आज मीरापुर में 1.70 लाख बरामद हुए। सात दिनों के अभियान में जिले में अभी तक 4.70 लाख रुपये की धनराशि बरामद की जा चुकी है। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »