पुलिस से युवती को नहीं मिला न्याय, कोर्ट के आदेश पर कीया शोरूम के जीएम सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। कीया कार शोरूम का घोटाला एक बार फिर से सामने आया है। एक युवती द्वारा कीया कार को शोरूम पर पहुंचकर बुक कराया गया। दो किश्तों में 6.50 लाख रुपये की रकम जमा कराई गई, इसके बाद पता चला कि धोखाधड़ी हो गई। कीया शोरूम के जीएम ने भरोसा दिया कि कार की डिलीवरी जरूर की जायेगी, लेकिन शोरूम से युवती को कार डिलीवर नहीं की गई। पैसे देने से भी इंकार कर दिया गया। युवती न्याय पाने के लिए थाने से लेकर पुलिस कप्तान तक पहंुची, परंतु उसकी शिकायत पर कोई कदम नहीं उठाया गया तो उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर अब पुलिस ने कीया शोरूम के जीएम और मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है।
जनपद शामली के थाना झिंझाना निवासी साहिबा पुत्री साजिद की शिकायत पर कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए। साहिबा ने अपनी शिकायत में बताया कि मन्सूरपुर क्षेत्र में मेरठ रोड पर स्थित आइकोनिक कीया मोटर्स कार शोरूम पर उनके द्वारा अक्टूबर 2024 में एक कार कीया सेल्टोस एचटीके खरीदने के लिए सम्पर्क किया। कार पसंद आने के बाद शोरूम के मैनेजर को बुकिंग के लिए टोकन मनी के रूप में 50 हजार रुपये जमा कराये, मैनेजर द्वारा इसके लिए रसीद उपलब्ध करा दी थी।
साहिबा ने बताया कि कुछ दिनों बाद वो कार की डिलीवरी डेट कन्फर्म करने के लिए मन्सूरपुर स्थित कीया कार शोरूम पर गई तो मैनेजर ने बताया कि इसके लिए छह लाख रुपये कंपनी के बैंक अकाउंट में जमा कराने होंगे और मैनेजर ने महैल्का मोटर्स प्रा.लि. परतापुर मेरठ एसबीआई का बैंक खाता नम्बर दिया। साहिबा ने बताया 31 दिसम्बर 2024 को इस खाते में उनके द्वारा छह लाख रुपये जमा कराने का प्रयास किया, लेकिन यह रकम जमा नहीं हो पाई। इसी बीच एक महिला का फोन आया और रुपये जमा करने के सम्बंध में पूछताछ करते हुए बताया कि आप शोरूम पर जाकर नकद भी जमा करा सकते हैं।
साहिबा के अनुसार वो अपने रिश्तेदार जावेद पुत्र दाऊद निवासी ग्राम पलडा बागपत और आस मौहम्मद पुत्र इस्बुदीन ग्राम नरा मन्सूरपुर के साथ एक जनवरी 2025 को आइकोनिक कीया कार शोरूम मन्सूरपुर पहंुची और मैनेजर से मिलीं। मैनेजर ने महेल्का मोटर्स के जीएम शशांक से फोन पर बात कराई और दोनों ने उसको विश्वास दिलाया कि वो छह लाख नकद जमा करा सकती हैं, उनको पूरा भरोसा दिया तो उन्होंने छह लाख रुपये नकद जमा किये और अगले दिन मेरठ शोरूम से रसीद मंगाकर मैनेजर ने उनको सौंपते हुए बताया कि 20 फरवरी को कार डिलीवर कर दी जायेगी। साहिबा का कहना है कि उनको 13 फरवरी को पता चला कि आइकोनिक कीया कार शोरूम मन्सूरपुर के लोग कार बुकिंग का काफी लोगों का पैसा लेकर भाग गये हैं। वो भी वहां पहुंची तो पता चला कि अब बुक की गई गाड़ियां मेरठ शोरूम से मिलेंगी। साहिबा कई बार अपने रिश्तेदारों के साथ मेरठ शोरूम महेल्का मोटर्स पहुंची, लेकिन पहले तो कर्मचारियों ने उनको टरकाया और फिर कार डिलीवर करने से साफ मना कर दिया। साहिबा ने आरोप लगाया कि मैनेजर और जीएम शशांक ने उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए 6.50 लाख रुपये हड़प लिये। युवती की शिकायत पर मन्सूरपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के साथ ही कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।






