मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया में बुधवार सुबह 9 बजे दक्षिणी-पूर्वी शहर मेलबर्न एक दुर्लभ भूकंप से हिल गया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई. भूकंप इतना भयानक था कि कई इमारतें हिल गईं और दीवारें ढहने लगीं थीं. दुर्लभ भूकंप इसलिए क्योंकि मेलबर्न शहर में ना के बराबर भूकंप आते हैं.
लोग दहशत में शहर की सड़कों पर बेहताशा भागने लगे. इसके झटके सैकड़ों किलोमीटर तक महसूस किए गए. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, पहले भूकंप 5.8 तीव्रता का बताया गया था, बाद में इसे 5.9 किया गया. इसकी गहराई जमीन से 10 किमी. नीचे थी.