कीव। यूक्रेन के एक गांव बिलोहोरीवका के स्कूल पर रूस द्वारा की गई बमबारी में दो लोगों की मौत हो गई जबकि मलबे में दबे अन्य 60 लोगों के भी मारे जाने की आशंका है। रविवार को देश के लुहांस्क क्षेत्र के गवर्नर शेरी गैदाई ने यह जानकारी दी। गैदाई ने कहा कि रूस ने शनिवार को उस स्कूल पर बम गिराया जिसमें करीब 90 लोगों ने शरण ले रखी थी। उनमें से 30 लोगों को बचा लिया गया। सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट में गैदाई ने कहा कि उनमें से 7 लोग घायल हैं। उन्होंने कहा कि इमारत के मलबे में दबे 60 लोगों के मारे जाने की आशंका है।