कोरोनाः चीन के बाद जापान में भी बिगडे हालात, डरा रहे बच्चों की मौत के आंकडे
चीन के बाद जापान में भी कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है।
टोकयो। चीन के बाद जापान में भी कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। विश्व स्तर पर एक बार फिर कोरोना का खतरा सिर उठाता हुआ दिख रहा है। चीन में हालात काफी गंभीर हो गए हैं, यहां संक्रमितों और मृतकों दोनों की संख्या बढ़ी है। चीन के अलावा जापान और यूएस में भी कोरोना विस्फोट की खबरें हैं। जापान में कोरोना से संक्रमित कई बच्चों की मौत हो गई है। जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यहां भी ओमिक्रॉन वैरिएंट का ही कहर देखा जा रहा है। हालिया मामलों के सर्वेक्षण में पाया गया है कि कोविड-19 से मरने वाले लगभग आधे शिशुओं-बच्चों को पहले से कोई बीमारी नहीं थी, इस आधार पर विशेषज्ञों का कहना है कि नए वैरिएंट्स जानलेवा समस्याओं का भी कारण बन सकते हैं, इसको लेकर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है। चीन में पैरासिटामोल जैसी आवश्यक दवाइयों तक की कमी हो गई है।