चीन में कोरोना बेकाबू, 10 की मौत

Update: 2022-04-19 04:16 GMT

शंघाई। चीन में कोरोना बेकाबू है। सोमवार को कोरोना की वजह से शहर में सात और मरीजों की मौत हो गई है। इससे पहले, रविवार को तीन मरीजों की मौत हुई थी। कोरोना की नई लहर में रविवार को यहां पहली मौत दर्ज की गई थी। दो दिन में कोरोना से 10 लोग जान गंवा चुके हैं। चीन में अब तक कुल 4,648 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

शंघाई में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। 18 अप्रैल को कोरोना के 20,416 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें 3,084 मामले लक्षण वाले हैं। रविवार को लक्षण वाले 2,417 मामले सामने आए थे। सोमवार को लक्षणहीन मरीजों की संख्या 17,332 थी।

कोरोना के सबसे ज्यादा मामले शंघाई में ही सामने आ रहे हैं। दरअसल, पूरे चीन में 18 अप्रैल को कोरोना के 21,600 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 3,316 मामले लक्षण वाले हैं जबकि 18,284 मामले लक्षणहीन हैं। नेशनल हेल्थ कमीशन ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। इससे एक दिन पहले यानी रविवार को चीन में कुल 23,460 मामले रिकार्ड किए गए थे। चीन में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 1,88,351 हो गई है।

Similar News