अफगानिस्तान में पाकिस्तान के हवाई हमले में 38 मरे

Update: 2022-04-16 11:49 GMT

काबुल। पड़ोसी देशों के लिए पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अफगानिस्तान के खोस्त और कुनार प्रांतों के स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की कि पाकिस्तानी विमानों ने प्रांतों के विभिन्न हिस्सों में कई हवाई हमले किए हैं। इन हमलों से पांच बच्चे और 38 लोगों की मौत हो गई है। अफगानिस्तान के मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खोस्त प्रांत के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी विमानों ने शुक्रवार रात प्रांत के पेसा मिला और मीर सफर इलाकों में जमकर बमबारी की है।

प्रांत के स्थानीय निवासियों ने बताया कि खोस्त प्रांत के स्पेरा जिले में हवाई हमले किए गए, जिसमें दो परिवारों के 33 सदस्यों की मौत हो गई। इस बीच कुनार प्रांत के शाल्टन जिले के स्थानीय निवासियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से किए गए हवाई हमले में पांच बच्चों और एक महिला की मौत हो गई है।

घटना की जानकारी देते हुए खामा प्रेस ने कहा कि इस पर पाकिस्तान सरकार और न ही अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार ने इन हवाई बमबारी पर कोई टिप्पणी नहीं की है, पाकिस्तानी मीडिया ने कहा है कि बम विस्फोटों ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के उन प्रांतों में पश्तून इस्लामी आतंकवादी समूहों को निशाना बनाया है।

Similar News