अमेरिका में पश्चिम एशिया में अपने अतिरिक्त एयर डिफेंस सिस्टम भेजने का फैसला किया है। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने यह जानकारी दी है। लॉयड ऑस्टिन ने बताया कि ईरान के साथ बढ़ते तनाव के चलते अमेरिका पश्चिम एशिया में टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस ;थाडद्ध सिस्टम और पैट्रियट बटालियन भेजेगा ताकि पश्चिम एशिया में अपनी ताकत को बढ़ाया जा सके।
ऑस्टिन ने कहा कि इस कदम से क्षेत्र में बढ़ते तनाव से और हिंसा में इस्राइल की मदद की जा सकेगी। अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ ईरान की क्षेत्र में बढ़ती गतिविधियां और उसके छद्म यु( लड़ने की कोशिशों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद मैंने क्षेत्र में अमेरिका की सैन्य मौजूदगी को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त हथियार तैनात करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि ईरान समर्थित संगठनों द्वारा मध्य पूर्व ;पश्चिम एशियाद्ध में तनाव बढ़ाने की कोशिशों को लेकर अमेरिका अलर्ट है। बता दें कि इससे पहले अमेरिका ने भूमध्य सागर में अपने जंगी जहाज भी तैनात कर दिए हैं।
अमेरिका द्वारा जिन पैट्रियट बटालियन को पश्चिम एशिया में तैनात किया जा रहा है, वो उसका अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है। वहीं थाड सिस्टम भी कम और मध्यम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइलों के खिलाफ काफी प्रभावशाली है। इराक और सीरिया में अमेरिकी सेना तैनात है और बीती 7 अक्तूबर से जब से हमास और इस्राइल के बीच लड़ाई छिड़ी है, तब से ही इराक और सीरिया में तैनात अमेरिकी सेना पर ड्रोन हमले किए जा रहे हैं। अमेरिका अब अतिरिक्त नंबरों में सैनिकों को भी पश्चिम एशिया में तैनात करने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि सात अक्तूबर को हमास ने इस्राइल की सीमा में घुसकर निर्दोष लोगों की हत्याएं की। हमास के बर्बर हमले में 1400 नागरिकों की मौत हुई। इसके जवाब में इस्राइल ने गाजा पट्टी पर हमला कर दिया जो अभी तक जारी है। इस्राइल में हमले में गाजा पट्टी में अभी तक 4469 लोगों की मौत हो चुकी है और हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।