डाक लिफाफे में पहुंचा खतरनाक जहर, व्हाइट हाउस में मचा हड़कंप

Update: 2020-09-20 10:15 GMT

अमेरिका में खौफनाक आतंकी हमले की काली यादें लोगों के जहन से अभी बाहर नहीं निकली हैं। गाहे बगाहे वहां एक न एक मामला हो जाता है जिसके चलते अमेरिकी अवाम दहशत से भर जाती है। ऐसा ही एक मामला अमेरिकी राष्ट्रपति के सरकारी आवास व्हाइट हाउस में हुआ है। आपको बता दें अमेरिका के अधिकारियों ने रविवार को दावा करते हुए कहा कि व्हाइट हाउस में रिसिन नामक घातक जहर लिफाफे के अंदर रखकर राष्ट्रपति भवन के पते पर किसी ने भेजा था। 

सूत्रों से पता चला कि पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस हफ्ते की शुरुआत में व्हाइट हाउस आने वाली डाक की जांच हुई तो एक लिफाफे पर शक के बादल गहरा गए। संदिग्ध पाए गए लिफाफे की जांच करने पर उसमें रिसिन जैसे घातक पदार्थ भेजे जाने की पुष्टि हुई। आगे की जांच करने पर पता चला कि लिफाफा कनाडा से भेजा गया है। ये जानकारी भी प्रकाश में आई कि लिफाफे में ज़हर भेजने के पीछे एक संदिग्ध महिला का हाथ। आगे इन्वेस्टिगेशन आफिसर्स का जोर ये सच्चाई पता लगाने पर है क्या पहले भी इस तरह के और लिफाफे व्हाइट हाउस भेजे गए है अथवा पहली बार ऐसा हुआ है। आपको बता दें कास्टर बीन्स से निकलने वाला रिसिन बेहद घातक पदार्थ है।


Tags:    

Similar News