उत्तर कोरिया बनायेगा शक्तिशाली आक्रामक हथियार: किम

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने ज़ोर देकर कहा है कि देश की राष्ट्रीय सुरक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए ‘शक्तिशाली आक्रामक हथियार’ बनाये जायेंगे।

Update: 2022-03-28 06:12 GMT

सोल- उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने ज़ोर देकर कहा है कि देश की राष्ट्रीय सुरक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 'शक्तिशाली आक्रामक हथियार' बनाये जायेंगे। सरकारी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। श्री किम ने कहा, "हमें मजबूत होना होगा चाहे कैसी भी परिस्थितियां हों लेकिन शांति बनाये रखने ,समाजवादी ढांचे को मजबूती देने और हमारी उभरती हुई पीढ़ी को किसी तरह के भी खतरे से सुरक्षा प्रदान करने के लिए मजबूत रक्षा तंत्र की जरूरत है।" योनहाप ने कोरियन केंद्रीय समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि श्री किम ने यह बात उस समय कही, जब वह अंतरमहाद्वीप बैलास्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) ह्वासोंग -17 के सफल परीक्षण में योगदान देने वाले अधिकारियों और वैज्ञानिकों के साथ फोटो खिंचवा रहे थे। उन्होंने जोर देते हुए कहा 'जबरदस्त हमलावर क्षमता' देश की सुरक्षा की गारंटी हो सकती है क्योंकि दमदार और मजबूत सैन्य ताकत को कोई रोक नही सकता है।" पिछले सप्ताह ही उत्तर कोरिया ने घोषणा की थी कि अपने नेता की अगुआई में उन्होंने आईसीबीएम ह्वासोंग-17 का परीक्षण किया है। 

Tags:    

Similar News