पैराग्लाइडर्स के जरिए इस्राइल में आतंकी भेजने वाले हमास के हवाई अभियानों के प्रमुख की मौत

Update: 2023-10-28 08:08 GMT

इस्राइल-हमास संघर्ष को तीन हफ्ते हो चुके हैं। दोनों ही तरफ से अब तक यह टकराव नहीं रुका है। हमास के हमले में इस्राइल के 1400 से ज्यादा नागरिकों की मौत हुई है। वहीं, गाजा पट्टी पर इस्राइली वायुसेना के हमले में करीब 7500 से ज्यादा की जान गई है। इस्राइल की तरफ से गाजा पट्टी पर ऐसे ही एक हमले में हमास आतंकी असेम अबु रकाबा की मौत हो गई है। बताया गया है कि रकाबा हमास की उस यूनिट का प्रमुख था, जिसने इस्राइल में पैराग्लाइडर्स के जरिए आतंकियों को सीमापार कराने की साजिश रची थी।




 


इस्राइली सेना के मुताबिक, रकाबा हमास के हवाई अभियानों का प्रमुख था। वह इस्राइल के मिलिट्री पोस्ट्स पर ड्रोन हमले का भी मास्टरमाइंड रहा। इस्राइली सेना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि अबु रकाबा हमास की तरफ से इस्राइल पर सात अक्तूबर के हमले की साजिश रचने का जिम्मेदार था। गौरतलब है कि आईडीएफ को एक दिन पहले भी बड़ी सफलता मिली थी। सेना ने हमास के पश्चिमी खान यूनिस बटालियन के कमांडर मदथ मुबशर को मार गिराया गया। गुरुवार रात इस्राइल रक्षा बलों ;आईडीएफद्ध के हवाई हमले में कमांडर मदथ के मारे जाने की पुष्टि खुद इस्राइली रक्षा बलों ने की। सेना ने एक बयान में कहा कि लगातार दूसरी रात, इस्राइली सैनिकों ने गाजा के अंदर लक्षित हमले किए। आईडीएफ हमास के खिलाफ संघर्ष में अगले चरण के लिए तैयार है। इस्राइली सेना ने कहा, आईडीएफ ने पिछले दिनों गाजा पट्टी में हमास के 250 से अधिक ठिकानों पर भी हमला किया। आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- एक्स पर पोस्ट किया, हमास के पश्चिमी खान यूनिस बटालियन के कमांडर मदथ मुबाशर को आईडीएफ के हवाई हमले में मार गिराया गया।

Similar News