शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी से लगी आग, 100 लोग जिंदा जले, 150 के करीब घायल

Update: 2023-09-27 08:27 GMT

बगदाद। शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब वहां हो रही आतिशबाजी से आग लग गई। आग लगने से शादी समारोह में आये लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना में करीब 100 से अधिक लोगों मरने की खबर है, जबकि 150 के आसपास घायल है। जानकारी के अनुसार उत्तरी इराक के हमदानिया शहर में एक शादी समारोह में आग लगने से करीब 100 लोगों की मौत तो वहीं 150 लोग घायल हो गए। निनेवेह प्रांत के स्वास्थ्य अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी। हमदानिया एक ईसाई शहर है जो मोसुल के पूर्व में स्थित है। इस घटना में घायल हुए लोगों को हमदानिया के मुख्य अस्पताल में लाया गया, जहां रक्तदान के लिए दर्जनों की संख्या में लोग वहां इक्टठा हो रहे थे। कई लोगों को एक रेफ्रिजरेटेड ट्रक के दरवाजे पर कई काले बाडी बैग को ले जाते हुए भी देखा गया। नागरिक सुरक्षा प्राधिकारी ने अपने एक बयान में बताया कि अत्यधिक ज्वलनशील और कम लागत वाली मिर्माण सामग्री के इस्तेमाल के कारण आग लगी और इस आग से छत का कुछ हिस्सा भी गिर गया। 

Similar News