भाकियू नेता युद्धवीर सिंह ने वैश्य समाज से मांगी माफी
सिसौली जाट महापंचायत में बनियो को बताया था गांव का लुटेरा, विरोध होने पर बयान लिया वापस, कहा-मेरे भाव को गलत समझा गया;
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव चौ. यु(वीर सिंह ने वैश्य समाज के साथ ही ब्राह्मण समाज से भी खुले तौर पर माफी मांगते हुए साफ कर दिया है कि उनके बयान का मतलब समाज को पाखंड़ियों और ढोंगियों से सचेत करते हुए केवल परिश्रम की राह पर लाने का संदेश देना था, लेकिन मेरे बयान के भाव को गलत समझा गया। उन्होंने कहा कि वो अपने बयान को लेकर समाज से खेद व्यक्त करते और यह उम्मीद करते हैं कि सर्वसमाज के लोग युवाओं को भ्रम के मार्ग से निकालकर समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए एक संयुक्त प्रयास करेंगे। उनके माफी मांगने के बावजूद भी वैश्य समाज में आक्रोश बना हुआ है।
दरअसल, जाट महासभा के द्वारा गत 30 मार्च को केन्द्रीय सेवा में जाट आरक्षण के साथ ही सामाजिक कुरीतियों के मुद्दे पर सिसौली में जाट महापंचायत का आयोजन किया गया था, इसी आयोजन में मीडिया से बात करते हुए भाकियू नेता यु(वीर सिंह ने कहा कि था कि गांव का बनिया लुटेरा होता था, गांव को लूटने के बाद धर्म कर्म में जुटने का ढोंग करता और गांव में धर्मशाला तथा मंदिर बनाता था, ब्राह्मण कर्मकाण्ड का पाखंड़ कर लोगों को ठगने का काम करते थे। उनके इस बयान के बाद से ही वो विरोध के निशाने पर आ गये हैं। वैश्य समाज ने उनके बयान को लेकर कड़ा विरोध शुरू किया है और लगातार उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की जा रही है। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें वो अपने बयान को लेकर सफाई पेश करते हुए खेद जता रहे हैं।
उन्होंने अपने इस ताजा बयान में कहा है कि 30 मार्च को सिसौली में जो महापंचायत हुई, उसमें मेरा जो भी व्यक्तव्य था, उसको लेकर कुछ लोगों की शिकायत सामने आई है, मैंने वहां पर किसी जाति या समाज को लेकर टिप्पणी नहीं की। मैंने वहां पर वैश्य समाज को लेकर कोई भी चर्चा नहीं की है। वैश्य समाज उसको अपने ऊपर ले रहा है, वो सही नहीं है। वैश्य समाज ने भामाशाह और टोडरमल जैसे महापुरुष हुए हैं, उनके काम आज भी समाज को मार्गदर्शन दे रहे हैं। किसान नेता ने कहा कि आज जो भी ढोंग बढ़ता जा रहा है, उसी को लेकर पाखंड़ से दूर रहकर समाज को परिश्रम के लिए प्रेरित करने का संदेश देना था। पाखंड़ियों और कर्मकाण्ड के नाम पर लोगों को मूर्ख बनाने का काम करने वालों से ही समाज को जागरुक करने का प्रयास मैं कर रहा था। मैं वैश्य और ब्राह्मण समाज से अपने बयान के लिए क्षमा प्रार्थी हूं। उन्होंने कहा कि सर्वसमाज हाथ की पांचों की अंगुलियों के समान हैं, इनमें कुछ लोग ही गलत हो सकते हैं, पूरा समाज गलत नहीं होता है। हम सभी मिलकर समाज के युवाओं को गलत राह से हटाकर उनको सीधे रास्ते पर लाने के लिए संयुक्त प्रयास करें।
किसान चिंतक कमल मित्तल ने बताया कि यु(वीर सिंह द्वारा एक समाज विशेष के लिए टिप्पणी की गई थी जिसको लेकर वैश्य समाज में रोष व्याप्त था। भाजपा नेता श्रीमोहन तायल ने फोन पर मुझे इस मामले में हस्तक्षेप के लिए अनुरोध किया गया था जिसके बाद मैंने कल सुबह किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत के निवास पर जाकर इस सम्बंध में समाज में पनपे आक्रोश को लेकर शीर्ष नेतृत्व से संज्ञान लेने का आग्रह किया था। इसके बाद राकेश टिकैत के हस्तक्षेप पर यु(वीर सिंह ने खेद व्यक्त कर समाज से माफी मांगी है। अब यह मामला समाप्त हो गया है।
वैश्य समाज का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगाः कृष्ण गोपाल
मुजफ्फरनगर। वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव यु(वीर सिंह के विवादित बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे समस्त वैश्य समाज का अपमान बताते हुए सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की है। कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि आज 36 बिरादरियों के लोग व्यापार कर रहे हैं और जो भी व्यापार करता है वह बनिया कहलाता है, देश की अर्थव्यवस्था और विकास में वैश्य समाज का बहुत बड़ा योगदान है आजादी के बाद से देश के विकास में वैश्य व व्यापारी समाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति का धार्मिक होना उसकी आस्था का विषय है,आज सर्व समाज के व्यक्तियों द्वारा अपनी सामर्थ्य के अनुसार मंदिरों व धार्मिक आयोजनों में दान दिया जाता है तो क्या वह सभी चोर व ठग हैं। यु(वीर सिंह का यह बयान किसी भी जाति के धार्मिक व्यक्ति की भावनाओं को आहत करने वाला है। समाज का अपमान किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
एसएसपी से मिले वैश्य समाज के लोग, दी गई तहरीर
मुजफ्फरनगर। वैश्य समाज के कुछ प्रमुख संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक के बाद गुरूवार को समाज के सैंकड़ों लोगों ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसएसपी डीआईजी अभिषेक सिंह से मुलाकात करते हुए किसान नेता यु(वीर सिंह पर समाज विरोधी बयान देकर माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देते हुए कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। कृष्ण गोपाल मित्तल ने बताया कि वैश्य अग्रवाल राजवंश धर्मशाला नई मण्डी में वैश्य समाज के प्रमुख संगठनों की मीटिंग हुई। इसमें यु(वीर सिंह का बयान गलत बताते हुए रोष जताया गया। आज सभी लोग एसएसपी से मिले और उनको तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस दौरान मुख्य रूप से कृष्ण गोपाल मित्तल के साथ शलभ गुप्ता, दीपक मित्तल, राहुल गोयल, सुनील तायल, राजेन्द्र गर्ग, अभिमन्यु, शिवकुमार, विपिन गोयल, मयंक बंसल, दीपांशु मित्तल, कपिल गुप्ता, सुरेन्द्र अग्रवाल, अमित एडवोकेट, रचित कुमार आदि मौजूद रहे।