आमने-सामने जवान और किसान... शंभू बार्डर पर स्थिति नाजुक, देखें ताजा हालात

दिल्ली से लगते पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर्स पर बुधवार को भी किसान और जवान टकराव की स्थिति में रहे।

Update: 2024-02-14 04:44 GMT

चंडीगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा के दिल्ली कूच के आवाहन के बाद दिल्ली से लगते पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर हालात सामान्य नहीं हुए हैं। बुधवार सुबह से ही किसानों का और जमावड़ा लगना शुरू हो गया था वही फोर्स भी पूरी तरह से अलर्ट नजर आई। दिल्ली से लगते इन बॉर्डर्स पर जवान और किस पूरी तरह से आमने-सामने आ चुके हैं।

बता दें कि शंभू बार्डर पर मंगलवार को जवान और किसान एकबार फिर आमने-सामने दिखे। पुलिस की ओर से दिल्ली कूच रोकने के लिए किसानों पर आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार की गई तो आक्रोशित किसानों ने पथराव किया। पुलिस की ओर से 15 लोग जख्मी हुए तो 12 से अधिक किसान भी घायल होकर अस्पताल पहुंचे। घायलों में अंबाला डीएसपी आदर्शदीप भी शामिल हैं।

अंबाला पुलिस-प्रशासन की ओर से करीब एक पखवाड़े से किसानों को शंभू बार्डर पर रोकने की कोशिश मंगलवार को कामयाब रही। लाख प्रयास कि बाद भी किसान बैरिकेडिंग तोड़ने में नाकाम रहे। इस दौरान पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार के साथ रबर की गोलियां चलाई गईं, जिसमें कई किसान जख्मी हो गए।

Similar News