कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता पर भड़के राकेश टिकैत

समय रैना के कॉमेडी शो इंडिया गोट लेटेंट पर प्रतिबंध लगाने की मांग, कहा-ये कैसा भारत बनाने में लगी है मोदी सरकार;

Update: 2025-02-10 11:52 GMT

मुजफ्फरनगर। कॉमेडी के नाम पर आज टीवी शो और फिल्मों में अश्लीलता और असमाजिकता की सारी हदें पार की जा रही हैं। ऐसे ही एक शो में अश्लीलता की पराकाष्ठा होने को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। इन्फ्लूएंसर समय रैना का कॉमेडी शो इंडियाज गोट लेटेंट के शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा माता पिता को लेकर किये गये भद्दे मजाक को लेकर देश में नाराजगी सामने आ रही है। इसको लेकर कार्यवाही की मांग उठ रही है। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे समाज का अपमान और देश की संस्कृति व सभ्यता के खिलाफ बताते हुए शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि संस्कृति की बात करने वाले पीएम मोदी की सरकार इस देश को आखिर किस दिशा में ले जाने का काम कर रही है।

बता दें कि समय रैना द्वारा देश की अव्यक्त और छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए एक कॉमेडी शो इंडियाज गोट लेटेंट पेश किया जा रहा है। इसमें कॉमेडी के नाम पर जो कंटेंट पेश किया जा रहा है, वो पूरी तरह से अश्लीला और फूहड़ता का पर्याय बन रहा है। इसी शो के एक एपिसोड दौरान समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी हाल में ही एक साथ टीवी पर नजर आये थे। इसी एपिसोड के दौरान वहां पर मौजूद एक कंटेंस्टेंट से रणवीर बेहद भद्दा और असामाजिक सवाल पूछते हैं, ‘क्या आप पूरी जिंदगी माता-पिता को पूरी लाइफ सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या उन्हें जॉइन करोगे, इनमें से एक को चुन लो.’ यूट्यूबर के तौर पर फेमस होने वाले रणवीर इलाहाबादिया पैरेंट्स को लेकर दिए अपने इस विवादित बयान के बाद खासा ट्रोल हुए और पूरे देश में उनकी इस कॉमेडी को लेकर बवाल मचा हुआ है।

Full View

इसी को लेकर भाकियू नेता राकेश टिकैत ने भी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अपनी फेसबुक वॉल से पोस्ट करते हुए ऐसे शो के आयोजन को मंजूरी दिये जाने पर मोदी सरकार पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने अपने टिप्पणी में कहा कि मजाक की भी एक हद होती है और मनोरंजन का प्रसारण भी नियमों के दायरे में बंधा हुआ है, लेकिन आज देश में मनोरंजन और मजाक के नाम पर बड़े पैमाने पर अश्लीलता परोसी जा रही है। इसके साथ ही कॉमेडी शो के नाम पर जिस तरह से देश में अश्लीलता और फूहडता का खेल चल रहा है, क्या सरकार इन सबसे अनभिज्ञ है? उन्होंने इसके लिए सरकार की व्यवस्था और कार्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों को मंजूरी देकर आखिर मोदी सरकार कैसा भारत बनाने में लगी हुई है। उन्होंने शो के आयोजकों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इनको ना तो किसान का कोई ख्याल है और ना ही भारतीय संस्कृति, सभ्यता एवं सामाजिक संस्कारों से इनको कोई लेना देना है। उन्होंने कहा कि कॉमेडी के बहाने देश का, समाज का और माता-पिता जैसे पवित्र रिश्ते का अपमान करने वाले ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री अवार्ड प्रदान कर सम्मानित करते हैं।

उन्होंने सख्त नाराजगी के साथ कहा कि ऐसे लोगों को अवार्ड देने के बजाये इनके खिलाफ भारतीय संस्कृति और समाज को शर्मशार करने के कार्य पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान के सम्मान के साथ साथ यह लड़ाई भारत की सभ्यता, संस्कार और संस्कृति को बचाने के लिए भी हम मिलकर लड़ने का काम करेंगे। उन्होंने समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि आरोपी यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को एक प्रोग्राम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया था। इसी की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी आज मीडिया को इस सम्बंध में बताया कि शो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। इस शो को लेकर राहुल एशवर एडवोकेट ने पुलिस आयुक्त मुंबई को शिकायत की और उनकी शिकायत पर पुलिस ने शो के आयोजक समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया तथा शो के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कर ली है। 

Similar News