सिविल बार एसोसिएशन देवबंद के वार्षिक चुनाव में सहसचिव प्रशासन पद पर अमित सिंघल एडवोकेट ने की जीत दर्ज
- उमा रानी एडवोकेट को 62 मतों से हराकर जीत दर्ज की
देवबंद। सिविल बार एसोसिएशन देवबंद के वार्षिक चुनाव में सहसचिव प्रशासन पद के उम्मीदवार वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सिंघल के बेटे व वरिष्ठ पत्रकार गौरव सिंघल के छोटे भाई अमित सिंघल एडवोकेट 62 वोटो से विजयी घोषित हुए है। बता दे कि आज सिविल बार एसोसिएशन देवबंद के वार्षिक चुनाव संपन्न हुए। जिसमें सहसचिव प्रशासन पद पर अमित सिंघल एडवोकेट ने 151 मत लेकर उमा रानी एडवोकेट को 62 मतों से हराकर जीत दर्ज की। सिविल बार एसोसिएशन देवबंद के सहसचिव प्रशासन बनने पर अमित सिंघल एडवोकेट को बधाई देने वालो का तांता लगा रहा। अमित सिंघल एडवोकेट को बधाई देने वाले अधिवक्ताओं में धर्मपाल त्यागी एडवोकेट, अनुपम वशिष्ठ एडवोकेट, प्रमोद गुप्ता एडवोकेट, देवी दयाल शर्मा एडवोकेट, नितिन मित्तल एडवोकेट, नीरज त्यागी एडवोकेट, शम्भू सिंह एडवोकेट, अजय गुप्ता एडवोकेट, कमर जमाल एडवोकेट, नरेश त्यागी एडवोकेट, दिलशाद अली खान एडवोकेट, रजनीश गौतम एडवोकेट, संदीप गुप्ता एडवोकेट, मनोज सिंघल एडवोकेट, रजत शर्मा, शिवनंदन एडवोकेट, प्रभात त्यागी एडवोकेट, देश दीपक त्यागी एडवोकेट, नरेश कुमार एडवोकेट, अरूण सिंघल एडवोकेट, प्रदीप शर्मा एडवोकेट, राजेश कुमार भायला, कुशलपाल सिंह एडवोकेट, बृज कौशिक एडवोकेट, मौ.आबिद, सुरेन्द्र त्यागी, सतेन्द्र त्यागी, दुष्यंत त्यागी रमेश चंद मौर्य, मदनलाल, संदीप कुमार, अश्वनी सिंघल एडवोकेट, ताजीम एडवोकेट, सलमान एडवोकेट, अमित एडवोकेट, बिजन सिंह, शादाब एडवोकेट, ललित शर्मा एडवोकेट, आशीष शर्मा एडवोकेट, लोकेश वत्स एडवोकेट, रितेश बंसल एडवोकेट एवं अमित आदि शामिल रहे। इसके अलावा देवबंद नगर के प्रमुख लोगों प्रमुख किरयाना व्यवसायी राजू सैनी, नितिन गुप्ता, निखिल अग्रवाल, विशाल गर्ग, गगन मित्तल, शिक्षक मोहित आनंद, कपडा व्यापारी शशांक जैन, व्यापारी अंकित गर्ग सहारनपुर, राजदीप, अनुराग मित्तल, शिक्षक वरूण धीमान,पद्मश्री स्वामी भारत भूषण सहारनपुर, शांतनु जी महाराज, विनोद गुप्ता, भाजपा नेता चौधरी राजपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डा.महेन्द्र सैनी,व्यापारी अंकित गर्ग, मयंक गर्ग बिजेंद्र गुप्ता, मोनू सिंह, सुमित गुप्ता खतौली, नितिन गुप्ता खतौली, विभोर गर्ग व शिवम गर्ग मुजफ्फरनगर, खतौली के वरिष्ठ पत्रकार सचिन गुप्ता, डा. गगन गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुप्ता, अजय गर्ग और पंकज गुप्ता प्रिटिंग प्रेस, प्रमुख समाजसेवी राजीव गुप्ता, मानव कल्याण मंच के अरूण अग्रवाल, युवा ब्राह्मण नेता रोहित कौशिक, व्यापारी विपुल जैन, सुधीर चौहान, सतेन्द्र अग्रवाल गाजियाबाद, नरेश चंद गुप्ता गाजियाबाद, प्रमुख व्यापारी पुनीत बंसल, राकेश सिंघल, दीपक राज सिंघल, भाजपा नेता पंकज त्यागी, बजरंग दल के विकास त्यागी, अश्विनी जैन, पंडित विकास मोना देवीकुंड, राजकिशोर गुप्ता, कवि महताब आज़ाद, अनुराग सिंघल दून वैली स्कूल, आलोक खटीक, आलोक गर्ग मेपल्स एकेडमी समेत काफी संख्या में लोगो ने अमित सिंघल को सिविल बार एसोसिएशन देवबंद के सहसचिव प्रशासन पद पर जीत मिलने पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी-अपनी शुभकामनाएँ दी है।